Stree 2 Advance Booking Day 1: स्त्री 2 ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, Ranbir Kapoor की ब्रह्मास्त्र और Salman की टाइगर 3 को दिया धोबी पछाड़
Stree 2 Advance Booking Day 1: 'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग खुलने के 38 घंटों के अंदर फिल्म की लगभग 1.22 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 14 अगस्त की रात को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
Stree 2
Stree 2 Advance Booking Day 1: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' रिलीज के पहले ही जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म को लेकर फैंस इतने उत्सुकता है कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रम्हास्त्र' और सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि 'स्त्री 2' ने एडवांस बुकिंग पहले दिन कितने की कमाई की है।
पहले ही हुई करोंड़ो में कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 'स्त्री 2' की एडवांस बुकिंग खुलने के 38 घंटों के अंदर फिल्म की लगभग 1.22 लाख टिकटें बिक चुकी हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' 14 अगस्त की रात को ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के रिलीज होने के अगले दिन यानी 15 अगस्त को दो फिल्म अक्षय कुमार-तापसी पन्नू की 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम-शरवरी वाघ की 'वेदा' भी रिलीज हो रही है। इस 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस में जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है। फिल्म 'स्त्री 2' ने 14 अगस्त के पहले ही 4.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
कितने हो सकती है ओपनिंग
एडवांस बुकिंग पर नजर डाले तो इन तीनों में 'स्त्री 2' काफी अच्छा कारोबार कर रही है। 'टाइगर 3' के 38 घंटों में 72000 टिकट बिके थे। वही ब्रम्हास्त्र' के 65000 टिकट बिके थे। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि फिल्म '30-35 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग कर सकती है। स्त्री 2 का निर्माण दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे ने किया है। स्त्री फ़िल्में मैडॉक की हॉरर-कॉमेडी दुनिया का हिस्सा हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited