Stree 2 Box Office Collection Day 1: 'गदर 2' का रिकॉर्ड तोड़ेगी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी, 40 करोड़ पार की होगी ओपनिंग
Stree 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की मूवी 'स्त्री 2' ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म पहले ही दिन सनी देओल स्टारर 'गदर 2' के ओपनिंग रिकॉर्ड को ध्वस्त कर देगी।
Stree 2 Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की नई फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) ने 15 अगस्त के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को 15 अगस्त की छुट्टी होने के साथ-साथ लॉन्ग वीकेंड का फायदा मिलने वाला है। यही वजह है कि मेकर्स ने इस हॉरर कॉमेडी को रिलीज करने के लिए आज का दिन चुना था। फिल्म को चारोंओर से शानदार रिव्यूज मिल रहे हैं। रिलीज होने से कुछ घंटों पहले तक फिल्म ने टिकिट खिड़की पर धांसू एडवांस बुकिंग भी दर्ज कराई थी। ताजा ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी पहले दिन सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर 2' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इतने करोड़ की लेगी ओपनिंगसामने आ रहीं ट्रेड रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' पहले दिन 40 करोड़ रुपये से ज्यादा ओपनिंग लेगी। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'स्त्री 2' साल 2024 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित होगी। 'स्त्री 2' के बुधवार को कुछ पेड प्रीव्यू थे और इसने पहले ही 7.50 करोड़ रुपये कमा लिए थे। पेड प्रीव्यू की मानें तो 'स्त्री 2' ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने अपने पेड प्रीव्यू में 6.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
15 अगस्त के दिन फिल्म 'स्त्री 2' के साथ अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म 'खेल खेल में' और जॉन अब्राहम की एक्शन थ्रिलर 'वेदा' भी रिलीज हुई है। इन तीनों ही फिल्मों को ऑडियंस की ओर से पसंद किया जा रहा है। हालांकि कमाई के मामले में 'स्त्री 2' के आगे इन दोनों ही फिल्मों का टिकना पॉसिबल नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited