Stree 2 Box Office Collection Day 4: 200 करोड़ी होने से एक कदम दूर है श्रद्धा-राजकुमार की हॉरर कॉमेडी, इतना हुआ कलेक्शन

Stree 2 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी मूवी 'स्त्री 2' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 4 दिनों के अंदर 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है।

Stree 2 Box office Collection

Stree 2 Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) को रिलीज हुए 4 दिन हो गए हैं। फिल्म क्रिटिक और ऑडियंस की ओर से अभी भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। यह फिल्म जबसे रिलीज हुई है तभी से इसके कलेक्शन में कोई खास गिरावट नहीं देखने को मिली हैं। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक 4 दिनों के अंदर यह मूवी 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने से बस एक कदम दूर है। आइए देखें इस फिल्म ने चौथे दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से एक कदम दूर है 'स्त्री 2'राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री-2' ने पहले दिन 54 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग ली थी। फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ 40 लाख रुपये कमाए थे। 'स्त्री 2' के शनिवार के कलेक्शन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली थी। फिल्म 43 करोड़ 85 लाख रुपये कमाए हैं। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके अनुसार रविवार के दिन फिल्म का कारोबार 55 करोड़ रुपये के करीब रहा है। यह फिल्म सोमवार के दिन 200 करोड़ रुपये के क्लब में बड़ी आसानी से शामिल हो जाएगी। फिल्म अब तक 185 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर चुकी है।

अमर कौशिक ने फिल्म 'स्त्री 2' का निर्देशन किया है। इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में अक्षय कुमार और वरुण धवन का भी धांसू कैमियो है।

End Of Feed