Stree 2 Box office Collection Day 5: श्रद्धा-राजकुमार स्टारर जल्द होगी 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल, कमाई देख खुश हैं मेकर्स

Stree 2 Box office Collection Day 5: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हालिया रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' ने धूम मचाई हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म अब जल्द ही 300 करोड़ रूपी के क्लब में शामिल होने के लिए आगे बढ़ रही है। आइए देखें फिल्म की पूरी कमाई...

Stree 2 Box office Collection

Stree 2 Box office Collection

Stree 2 Box office Collection Day 5: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। इस बात में कोई शक नहीं है कि फिल्म को लंबे वीकेंड का मिलने का जबरदस्त फायदा हुआ है। 4 दिनों के अंदर 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने के बाद अब 'स्त्री 2' 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने की ओर आगे बढ़ रही है। अब जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक फिल्म ने 5वें दिन भी अच्छी कमाई की है। आइए देखें 'स्त्री 2' (Stree 2) ने 5 दिनों में कितने करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।

दिनेश विजान के बैनर तले बनी श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने सोमवार के दिन 37 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म को देशभर में रक्षाबंधन की छुट्टी होने का फायदा मिला है। 5 दिनों के अंदर यह फिल्म 228 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'स्त्री 2' ने 283 करोड़ रुपये कमा लिए है। उम्मीद है कि आने वाले तीन दिनों में फिल्म 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी।

'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा अभिषेक बनर्जी, पंकज त्रिपाठी, तमन्ना भाटिया और अपारशक्ति खुराना सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में मेकर्स ने वरुण धवन और अक्षय कुमार का भी धांसू कैमियो कराया है, जो ऑडियंस को बहुत पसंद आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited