'Stree 2' Box office Day 15: शाहरुख खान की 'जवान' को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ने इस मामले में चटाई धूल, देखें आंकड़े
'Stree 2' Box office Day 15: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है। यह मूवी 15 दिनों के अंदर 432 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।
Stree 2 Beats Jawan
Stree 2 Box Office Collection Day 15: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर राजकुमार राव की लीड रोल वाली फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) का क्रेज लोगों के अंदर से कम नहीं हो रहा है। 15 अगस्त के दिन रिलीज हुई फिल्म 'स्त्री 2' को सिनेमाघरों में आज 15 दिन हो गए हैं। इस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है। उम्मीद है कि ये मूवी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कम से कम 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रहेगी। 'स्त्री 2' 15 दिनों के अंदर अब तक कई बॉलीवुड फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स को तोड़ चुकी है। लेटेस्ट ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो श्रद्धा कपूर स्टारर ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ब्लॉकबस्टर मूवी 'जवान' (Jawan) को मात दे दी है।
शाहरुख खान की 'जवान' को 'स्त्री 2' ने चटाई धूल
सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की मूवी 'स्त्री 2' ने 15वें दिन यानी गुरुवार को 8.25 करोड़ रुपये कमाए है। वहीं दूसरी ओर शाहरुख खान की 'जवान' ने 15वें दिन केवल 7.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 'स्त्री 2' के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने भारत में 432.80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
अमर कौशिक के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'स्त्री 2' को लगभग 60 से 70 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। यह फिल्म अपने बजट से अब तक कई गुना कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी लीड रोल में हैं। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बार में अपनी राय जरुर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited