'Stree 2' Box office Collection: धीरे-धीरे कम होने लगी है 'स्त्री 2' की कमाई, 21वें दिन श्रद्धा-राजकुमार राव स्टारर ने कमाए इतने करोड़

'Stree 2' Box office Day 21: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) की कमाई अब कम होने लगी है। यह मूवी 21 दिनों में अब तक 496 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। देखें फिल्म की टोटल कमाई...

Stree 2

Stree 2

'Stree 2' Box office Day 21: अमर कौशिक के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) की कमाई अब बॉक्स ऑफिस पर स्लो हो गई है। निर्माताओं को पूरी उम्मीद थी कि बुधवार के दिन यह मूवी 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दिलचस्प बात यह है कि 21 दिनों के बाद यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है। आइए देखें श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर हॉरर कॉमेडी मूवी ने बुधवार के दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितने रुपये का बिजनेस किया है।

500 करोड़ी होने से रह गई श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2'

Sacnilk की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'स्त्री 2' (Stree 2) ने 21वें दिन यानी बुधवार को 5.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म की टोटल कमाई 497 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के कलेक्शन को देख निर्माताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है। उम्मीद है कि गुरुवार के कलेक्शन के बाद 'स्त्री 2' 500 करोड़ रुपये के क्लब में धमाकेदार एंट्री लेने में सफल रहेगी।
'स्त्री 2' के साथ यानी 15 अगस्त के दिन अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' और जॉन अब्राहम की फिल्म 'वेदा' रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को देखने के बाद लोगों ने उन्हें फ्लॉप करार दिया। वहीं दूसरी ओर 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी कि वो अब 500 करोड़ी होने जा रही है। अगर आपने यह मूवी देख ली है और ये आपको कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय कमेंट्स के जरिए जरुर दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited