Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला रणदीप की फिल्म का जादू, जानें चौथे दिन की कमाई

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection: रणदीप हुड्डा की स्वातंत्र्य वीर सावरकर को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली है। रणदीप ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। फिल्म की कहानी विनायक दामोदर सावरकर की है। आइए जानते हैं फिल्म ने 4 दिन में कितने करोड़ का बिजनेस किया?

Swatantrya Veer Savarkar collection (credit Pic: Instagram)

Swatantrya Veer Savarkar Box Office Collection: रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रणदीप के साथ अंकिता लोखंडे भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म से बतौर निर्देशक रणदीप ने डेब्यू किया है। एक्टर ने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहा है। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ था। फिल्म की कहानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में रणदीप ने अपनी एक्टिंग से अमिट छाप छोड़ी है। ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म ने चौथे दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।
फिल्म को हिंदी और मराठी भाषा में रिलीज किया गया है। फिल्म ने तीन दिनों में 2 करोड़ से कुछ ज्यादा की कमाई की है। Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 8. 25 करोड़ का बिजनेस किया है।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रणदीप हुड्डा की फिल्म ने पहले दिन 1.05 करोड़ की कमाई। फिल्म ने दूसरे दिन 2.27 और तीसरे दिन 2.7 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने चौथे दिन यानी सोमवार को 2.25 करोड़ की कमाई की थी। सोमवार को 29.61 % ऑक्यूपेंसी रेट था। एक्टर ने इस फिल्म के लिए गजब का ट्रांसफॉर्मेशन किया था। एक्टर ने फिल्म के लिए 30 किलो वजन घटाया था। एक्टर का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान रह गए थे।
End Of Feed