Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: औंधे मुंह गिरी रणदीप हुड्डा की फिल्म, खाते में आए महज इतने रुपये
Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा ने मुख्य भूमिका अदा की है। हैरत की बात तो यह है कि फिल्म की पहले दिन की कमाई बेहद खराब दिखी।
स्वातंत्र्य वीर सावरकर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Swatantrya Veer Savarkar Box Office Day 1: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने जहां वीर सावरकर की भूमिका अदा की है तो वहीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने उनकी पत्नी यमुनाबाई सावरकर का रोल निभाया है। 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर आधारित है, जिसका ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। हालांकि फिल्म की पहले दिन की कमाई को देखकर लग रहा है कि इसे सिनेमाघरों में ज्यादा भाव नहीं मिला।
यह भी पढ़ें: Swatantrya Veer Savarkar Twitter Review: रणदीप हुड्डा की एक्टिंग ने जीता दिल, लोगों ने यूं दिया रिएक्शन
'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) की एडवांस बुकिंग भी बड़े पैमाने पर नहीं हुई थी। इसका असर फिल्म की ओपनिंग पर भी पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' पहले दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों में रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की ऑक्युपेंसी मात्र 15 प्रतिशत ही दर्ज की गई, जो कि मूवी के कलेक्शन के लिए अच्छी बात नहीं है। हालांकि आने वाले दिनों में इसकी क्या कमाई होती है, इसपर कुछ कहा नहीं जा सकता है।
रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट की है 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर'
बता दें कि 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' (Swatantrya Veer Savarkar) में रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने न केवल मुख्य भूमिका अदा की है, बल्कि उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन भी किया है। ऐसे में ये मूवी रणदीप हुड्डा की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी। फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने अपना 26 किलो वजन भी कम किया था। उनका अवतार देख हर कोई हैरान था। मूवी को मिले रिव्यू की बात करें तो रणदीप हुड्डा ने अपनी एक्टिंग से झंडे गाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन इसकी कहानी लोगों को खासा इंप्रेस नहीं कर पाई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited