TBMAUJ Advance Booking Collection: शाहिद-कृति की फिल्म पहले ही दिन होगी फुस्स, एडवांस बुकिंग में कमाए महज इतने लाख
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance Box Office Collection: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितने करोड़ों का कलेक्शन किया है।
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Advance Box Office Collection: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया कल यानी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के गाने और ट्रेलर को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। पहली बार शाहिद और कृति साथ में स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। दोनों इन दिनों फिल्मी के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म को अमित जोशी और अराधना शाह ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं फिल्म का एडवांस बुकिंग कलेक्शन कितना हुआ है।
ये भी पढ़ें- 12th Fail फेम एक्टर Vikrant Massey बने पिता, पत्नी शीतल ठाकुर ने बेटे को दिया जन्म
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एडवांस कलेक्शन
Sacnilk. Com के रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 93.66 लाख रुपये की कमाई की है। फिल्म ने 43250 टिकट बेची है। फिल्म की सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में बिकी है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। फिल्म में शाहिद वैज्ञानिक की भूमिका में है जो सिफरा नाम की रोबोट को बनता है। कृति फिल्म मे रोबोट बनी है। शाहिद को रॉबोट से प्यार जाता है, इसी पर फिल्म की कहानी आधारित है।
फिल्म में शाहिद, कृति के साथ डिंपल कपाड़िया और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, CBFC ने फिल्म में शाहिद और कृति के किसिंग सीन पर कैची चलाई है। फिल्म से कुछ शब्दों को भी हटाने के लिए कहा गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U|A सर्टिफिकेट दिया है। फिल्म 2 घंटे 23 मिनट की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited