TBMAUJ Box Office Collection Day 6: शाहिद-कृति की फिल्म को मिला वैलेंटाइन डे का फायदा, मेकर्स की हुई बल्ले-बल्ले
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection: शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म में शाहिद-कृति की रोमांटिक केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। आइए जानते हैं फिल्म ने वैलेंटाइन डे पर कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
teri baaton mein aisa uljha jiya (credit pic: instagram)
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को दर्शकों का जबदरस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में कृति और शाहिद की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया है। फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और अराधाना शाह ने किया है। फिल्म में कृति-शाहिद के साथ धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिकाओं में हैं। ये एक रोमांटिक-कॉमेडी मूवी है। वैलेंटाइन डे पर मेकर्स ने ऑडियंस के लिए एक पर एक टिकट फ्री का ऑफर निकाला था। आइए जानते हैं फिल्म ने 14 फरवरी को कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
ये भी पढ़ें- 'बेइंतहा' एक्टर Harshad Arora ने एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत संग की सगाई, 36 वर्ष की उम्र में चढ़ेंगे घोड़ी
वैलेंटाइन डे पर फिल्म ने इतने करोड़ का बिजनेस
14 फरवरी को फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट 80 से 85 प्रतिशत था। थिएटर्स में सभी शोज हाउसफुल थे। फिल्म ने कल यानी बुधवार को 6.85 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने कुल मिलाकर भारत में अब तक 41.85 करोड़ की कमाई की है। मेकर्स को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये था। फिल्म की कहानी लोगों को पसंद आ रही हैं।
फिल्म में शाहिद रोबोट इंजीनियर है जिसे सिफरा यानी कृति सेनन से प्यार हो जाता है। वो उससे शादी करना चाहता है। फिल्म में शाहिद और कृति के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद और कृति के पास पाइपलाइन में हैं। शाहिद देवरा में नजर आएंगे। वहीं, कृति द क्रू और दो पत्ती में दिखाई देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited