The Buckingham Murders Box Office Collection: दमदार एक्टिंग के बावजूद करीना की फिल्म का हुआ बुरा हाल, जानें 7वें दिन की कमाई
The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर ने फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में शानदार परफॉर्मेंस दी है। फिल्म में एक्ट्रेस ने भारतीय ब्रिटिश जासूस की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी दमदार होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। आइए जानते हैं फिल्म ने 7वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है।
The Buckingham Murders (credit Pic: Instagram)
The Buckingham Murders Box Office Collection: करीना कपूर (Kareena Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। फिल्म में करीना के काम की दर्शकों से लेकर क्रिटिक्स तक ने तारीफ की है। इस फिल्म को हिंगलिश और हिंदी वर्जन में रिलीज किया गया है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक ओपनिंग मिली थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई। आइए जानते हैं फिल्म ने सात दिन में कितने करोड़ का कलेक्शन किया है। ये भी पढ़ें-John Abraham की हूबहू कॉपी दिखता है ये शख्स, फोटो देख एक्टर को भी लगेगा सदमा
फिल्म ने 7 दिन में 7.53 करोड़ का बिजनेस किया है। थिएटर्स में इस फिल्म को लेकर 7.53 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रेट है। फिल्म ने पहले दिन 1. 15 करोड़ का बिजनेस किया। दूसरे दिन 1.95, तीसरे दिन 2.15,चौथे दिन 80 लाख, पांचवें दिन 75 लाख, छठे दिन 50 लाख और सातवें दिन 23 लाख रुपये की कमाई की है। करीना के साथ फिल्म में अर्श टंडन, रणवीर बरार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
क्या है बकिंघम मर्डर्स की कहानी
द बकिंघम मर्डर्स में करीना ने ब्रिटिश भारतीय जासूस जस्मीत भमरा का किरदार निभाया है। जस्मीत के छोटे बेटे एकहम की मौत हो गई है। जस्मीत को एक लड़के की गुमशुदगी का केस मिलता है। गुमशुदा बच्चे के साथ जस्मीत अपने बेटे की मौत की गुत्थी को सुलझाती है। इस फिल्म से करीना ने बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। करीना के साथ इस फिल्म की को प्रोड्यूसर एकता कपूर है। करीना और एकता ने साथ में फिल्म क्रू में काम किया था। क्रू में करीना के साथ तबू और कृति सेनन ने मुख्य भूमिका में थी। क्रू में तीनों एक्ट्रेसेस के काम को लोगों ने खूब पसंद किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited