The Buckingham Murders vs Tumbbad collection Day 2: 6 साल पुरानी फिल्म के आगे रेंगती नजर आई Kareena Kapoor की 'द बकिंघम मर्डर्स', दो दिन में जोड़े चिल्लर

The Buckingham Murders vs Tumbbad collection Day 2: करीना कपूर की फिल्म ने पहले दिन जहां मुश्किल से एक करोड़ कमाए थे वहीं तुम्बाड़ को देखने के लिए लोग बेताब नजर आए थे। आइए आपको बताते हैं शनिवार को दोनों ही फिल्मों ने कितनी कमाई की.

The Buckingham Murders vs Tumbbad collection Day 2

The Buckingham Murders vs Tumbbad collection Day 2: करीना कपूर खान( Kareena Kapoor) की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' इन दिनों थिएटर में लगी हुई है। फिल्म को रिलीज हुए दो दिन हो गए हैं और इसे दर्शकों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। करीना कपूर की इस फिल्म को टक्कर देने सिनेमाघरों में फिल्म 'तुम्बाड़' को री-रिलीज किया गया है। दोनों ही फिल्मों को परदे पर आए दो दिन हो गए हैं। करीना कपूर की फिल्म ने पहले दिन जहां मुश्किल से एक करोड़ कमाए थे वहीं तुम्बाड़ को देखने के लिए लोग बेताब नजर आए थे। आइए आपको बताते हैं शनिवार को दोनों ही फिल्मों ने कितनी कमाई की

The Buckingham Murders Day 2 :

हंसल मेहता की मर्डर मिस्ट्री फिल्म द बकिंघम मर्डर्स ने दर्शकों को उदास कर दिया । शुक्रवार 13 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन केवल 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को हिन्दी-इंग्लिश दोनों भाषा में रिलीज किया गया है। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया जिससे फिल्म थिएटर से 1.90 करोड़ जोड़ पाई, कुल मिलाकर 'द बकिंघम मर्डर्स' की दो दिन की कमाई 2.65 करोड़ हो गई है।

End Of Feed