होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

The Diplomat Box Office Day 3: शुरुआती वीकेंड में 'वेदा' को मात देने से चूक गई जॉन अब्राहम की फिल्म, देखें टोटल कलेक्शन

The Diplomat Box Office Day 3: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' को सिनेमाघरों में लोग देखने जा रहे हैं। सामने आ रहीं ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) शुरूआती वीकेंड में 'वेदा' के कलेक्शन को मात देने में असफल रही है।

John Abraham's Vedaa and  The DiplomatJohn Abraham's Vedaa and  The DiplomatJohn Abraham's Vedaa and  The Diplomat
John Abraham's Vedaa and The Diplomat

The Diplomat Box Office Day 3: बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'द डिप्लोमैट' 14 मार्च यानी होली के दिन दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद से ही लोगों ने 'द डिप्लोमैट' को बड़े परदे देखने के मन बना लिया था। निर्माताओं के खुशी की बात यह है कि इस फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में अच्छी कमाई की है। जॉन अब्राहम की ये मूवी भारत-पाकिस्तान संबंधों और राजनयिकों द्वारा सामना किए जाने वाले संघर्षों पर आधारित है। कमाई की बात करें तो जॉन अब्राहम (John Abraham) की 'द डिप्लोमैट' (The Diplomat) अपनी ही लास्ट रिलीज 'वेदा' के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकाम रही है। आइए देखें 'द डिप्लोमैट' ने तीन दिनों में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

'वेदा' को पछाड़ नहीं पाई 'द डिप्लोमैट'

जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' ने शुक्रवार के दिन 4 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने शनिवार को 4.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 16 मार्च यानी रविवार की बात करें तो इसने 4.65 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है। तीन दिनों के अंदर भारत में जॉन अब्राहम की फिल्म 13.30 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। हैरानी की बात यह है कि 'द डिप्लोमैट' शुरूआती वीकेंड में 'वेदा' को मात देने में असफल रही है। 'वेदा' ने 14 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था।

शिवम नायर के निर्देशन में बनी जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमैट' में सादिया खतीब, कुमुद मिश्रा, शारिब हाशमी, रेवती और अश्वथ भट्ट सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'द डिप्लोमैट' के सोमवार के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। फिल्म में जॉन अब्राहम की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है।

End Of Feed