The Goat Box Office Collection: 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से चंद कदम दूर है थलपति विजय की फिल्म, जानें 10वें दिन की कमाई
The Goat Box Office Collection Day 10: थलपति विजय की फिल्म द गोट बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। ये एक पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म है। फिल्म का निर्देशन वेकेंट प्रभु ने किया है। फिल्म में एक्टर ने बाप-बेटे दोनों का किरदार प्ले किया है। आइए जानते हैं फिल्म ने 10 दिनों में कितने करोड़ की कमाई की।
The Goat (credit Pic: Instagram)
The Goat Box Office Collection Day 10: तमिल सुपरस्टार थलपति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। द गोट में विजय धुआंधार एक्शन करते हुए नजर आए। फिल्म का निर्देशन वेकेंट प्रभु ने किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में धमाकेदार कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली था। लेकिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। फिल्म जल्द 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है। आइए जानते हैं फिल्म ने 10 दिनों में कितने करोड़ का बिजनेस किया है। ये भी पढ़ें-Vijay Sethupathi ने Kamal Haasan की Indian 2 को किया था रिजेक्ट, जानिए वजह
'द गोट' ने पहले हफ्ते में 178 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म ने तमिल में 156.4 करोड़, हिंदी में 11.3 करोड़, तेलुगु में 10.3 करोड़ का बिजनेस किया था। 9वें दिन फिल्म ने कुल मिलाकर 6.75 करोड़ की कमाई की थी। तमिल में 6.25, हिंदी में 40 लाख और तेलुगु में 10 लाख का बिजनेस किया है। 10वें दिन फिल्म ने सभी भाषाओं में कुल मिलाकर 13 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 197.75 करोड़ का बिजनेस किया है। शनिवार को तमिल में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 56.74 प्रतिशत थी।
साइंस फिक्शन ड्रामा है द गोट
वेकेंट प्रभु ने फिल्म में एक्शन के साथ-साथ बाकी इमोशनंस को भी दिखाया है। फिल्म में थलपति विजय डबल रोल में है। फिल्म में एक्टर के दोनों रोल एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है। विजय के काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। गोट पीरियड साइंस फिक्शन फिल्म है। इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय ने अपनी अपकमिंग फिल्म थलपित 69 का ऐलान कर दिया है। वो एक्टर के करियर की आखिरी फिल्म होगी। इसके बाद एक्टर पूरी तरह से राजनीतिक करियर में सक्रिय हो जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
'Tu Meri Main Tera Main Teri Tu Mera' में करण जौहर संग काम करने पर कार्तिक आर्यन ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मैं इसे पूरी करूंगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited