Trade Reports: 'सिंघम अगेन' को ओपनिंग डे पर धूल चटाएगी 'भूल भुलैया 3', कार्तिक आर्यन की होगी बल्ले-बल्ले
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) का क्लैश अजय देवगन 'सिंघम अगेन' से होने जा रहा है। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार 'भूल भुलैया 3' ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' को कमाई के मामले में धूल चटा सकती है।
Singham Again-Bhool Bhulaiyaa 3
Singham Again vs Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) 1 नवंबर यानी दिवाली के खास मौके पर रिलीज होने जा रही है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से दर्शकों के अंदर इस हॉरर कॉमेडी को लेकर एक अलग ही हाइप बनी हुई है। 'भूल भुलैया 3' के साथ 1 नवंबर के दिन अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) भी रिलीज होने जा रही है। दोनों फिल्मों का क्लैश होते हुए देखने के लिए ऑडियंस बेताब है। कई ट्रेड रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 'भूल भुलैया 3' ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' को धूल चटा सकती है।
बीते कई दिनों से 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के निर्माताओं के बीच ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन्स पाने की होड़ मची हुई है। हालांकि यह मामला अभी तक सोल्व हुआ है या नहीं इस बात की जानकारी अभी तक निर्माताओं की ओर से नहीं दी गई है। मगर कई ट्रेड रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि 'भूल भुलैया 3' ओपनिंग डे पर 'सिंघम अगेन' को कमाई के मामले में मात दे सकती है। यह देखना वाकई में दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारने में कामयाब रहती है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं दूसरी ओर रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर सहित कई कलाकार मुख्य किरदार में होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Anupamaa: दवाइयों के सहारे शूटिंग कर रहे थे कलाकार, सेट की पोल खोलते हुए बोलीं निधी शाह- हम रोते थे
Divyanka Tripathi के घर शादी के 8 साल बाद गूंजेगी किलकारी? वीडियो देख तेज हुईं प्रेग्नेंसी की अटकलें
अजय देवगन के भतीजे अमन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म आजाद का पोस्टर आया सामने,जानें कब रिलीज होगी फिल्म
Devara Part 1 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दहाड़ेगी 'देवरा', जानिए कब और कहां होगी रिलीज
Bigg Boss OTT 3 विनर सना मकबूल ने 'राव साहब का' गाने पर लगाए एल्विश यादव संग ठुमके, पार्टी में काट दिया गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited