Ulajh Box Office Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है 'उलझ'! सोमवार को हुई इतनी कमाई
Ulajh Box Office Collection Day 4: जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार दिन बाद भी अपनी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म ने बड़े पर्दे पर ठीक ठाक प्रदर्शन जारी रखा है। वीकेंड के बाद अब सोमवार को मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
Janhvi Kapoor Starrer Ulajh Box Office Collects Day 4
Ulajh Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) और एक्टर गुलशन देवैया की थ्रिलर ने 2 अगस्त को अपनी रिलीज के साथ ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ऐसी सस्पेंस-थ्रिलर है, जो कई ट्विस्ट एंड टर्न से भरी हुई है। फिल्म में जाह्नवी की एक्टिंग ने भी कमाल कर दिया है, उनके एक्सप्रेशन, डायलॉग डिलीवरी और लुक काफी पसंद किया जा रहा है।
Sacnilk.com की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Ulajh ने चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है। फिल्म ने रिलीज के 4 दिन बाद भी सोमवार को ठीक ठाक कलेक्शन कर लिया है। जिसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार तक फिल्म का कलेक्शन स्थिर रह सकता है। आइए यहां पर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Auron Mein Kahan Dum Tha Box office Day 4: सोमवार को बुरा हुआ अजय-तब्बू की फिल्म का हाल, कमाए केवल इतने करोड़
जाह्नवी कपूर के फिल्म उलझ ने की इतनी कमाई
पहले दिन, फिल्म ने भारत में ₹1.15 करोड़ की कमाई की, इसके बाद दूसरे दिन ₹1.75 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन इसकी कमाई सबसे ज्यादा रही, जो ₹2 करोड़ करोड़ थी। अब सोमवार को चौथे दिन फिल्म ने 60 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म की भारत में कुल कमाई है लगभग ₹5.5 करोड़ तक हो गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही डबल डिजिट का आंकड़ा भी पार कर सकती है। इस सस्पेंस-थ्रिलर को लेकर फैंस के रिव्यू भी अच्छे रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited