Vanvaas Box Office Day 3: नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा को दर्शकों ने दिया वनवास, देखें पहले वीकेंड के आंकड़े
Vanvaas Box Office Day 3: गदर डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) की नई फिल्म वनवास (Vanvaas Box Office) बॉक्स ऑफिस पर धूल फांकती दिखाई दे रही है। नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर वनवास ने सिनेमाघरों में पहले वीकेंड का सफर पूरा कर लिया है, जिसमें इसने बहुत ही निराशाजनक आंकड़े दर्ज कराए हैं।
Vanwaas Box Office
Vanvaas Box Office Day 3: गदर 2 (Gadar 2) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) अपनी नई मूवी वनवास (Vanvaas) लेकर सिनेमाघरों में आए हैं, जिसमें दर्शकों ने बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाई है। नाना पाटेकर (Nana Patekar) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) जैसे कलाकारों से सजी फिल्म वनवास एक फैमिली ड्रामा है, जिसमें एक बूढ़े बाप का दर्द दिखाया गया है। फिल्म वनवास का अनिल शर्मा ने जमकर प्रमोशन किया था लेकिन फिर भी इसे दर्शक नहीं मिल रहे हैं। तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही वनवास की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट शेयर की है, जिसके अनुसार, इसकी परफॉर्मेंस बेहद खराब रही है।
तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, 'वनवास की परफॉर्मेंस काफी खराब रही है। पुष्पा 2 और मुफासा की वजह से इसे कम शोज मिले हैं और इसकी कमाई भी काफी खराब रही है। फिल्म को अच्छे रिव्यूज मिले हैं लेकिन उसके बावजूद भी इसकी कमाई में कुछ खास उछाल नहीं आई है। जल्द ही सिनेमाघरों में बेबी जॉन आएगी, जिसकी वजह से इसकी कमाई में सुधार की कम ही संभावना है। फिल्म वनवास ने शुक्रवार के दिन 73 लाख रुपये, शनिवार के दिन 1.02 करोड़ रुपये और रविवार को 1.53 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज कराई है, जिसके साथ इसकी पहले वीकेंड की कुल कमाई 3.28 करोड़ रुपये हो गई है।'
वनवास के जरिए बेटे को रीलॉन्च करना चाहते थे अनिल शर्मा
डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म वनवास के जरिए बेटे उत्कर्ष शर्मा को रीलॉन्च करने की कोशिश कर रहे थे, जिसमें वो नाकामयाब रहे हैं। गदर 2 के जरिए उत्कर्ष की फिल्मों में तो वापसी हो गई थी लेकिन वो सोलो हिट के लिए तड़प रहे थे। अनिल को उम्मीद थी कि वनवास के जरिए वो उत्कर्ष को दर्शकों के बीच हीरो के बीच पहचान दिला पाएंगे लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Rahul Sharma author
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट ए...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited