Veda V/S Khel Khel Mein 6 Day: Stree 2 की आंधी में रेत की तरह उड़ गई Khel khel mein और Vedaa, छठे दिन चिल्लर बटोरते आए नजर

Veda V/S Khel Khel Mein 6 Day: अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा को रिलीज हुए आज छह दिन हो गए हैं। एक तरफ जहां स्त्री 2 धड़ाधड़ नोट छाप रही है वहीं दूसरी और जनता ने बाकी दो फिल्मों को भाव देना बंद कर दिया है।

Veda V/S Khel Khel Mein 6 Day

Veda V/S Khel Khel Mein 6 Day

Veda V/S Khel Khel Mein 6 Day: बॉलीवुड लवर्स के लिए ये 15 अगस्त बेहद खास रहा, इस दिन बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई। जिसने पहले दिन बेहतर प्रदर्शन किया। जिसमें शामिल है श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor) की स्त्री 2( Stree 2) , जॉन अब्राहम( John Abraham) की वेदा और अक्षय कुमार( Akshay Kumar) की खेल-खेल में ( Khel Khel Mein) । हालांकि तीनों में केवल एक फिल्म ही वीकेंड तक टिक पाई। स्त्री 2 ने दो बड़े स्टार की फिल्मों को पछाड़ दिया और वीकेंड तक आते -आते छठे दिन बाकी दो फिल्में पश्त हो गई। आइए आपको बताते हैं छठे दिन खेल-खेल में और वेदा ने कितनी कमाई की।
अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा को रिलीज हुए आज छह दिन हो गए हैं। एक तरफ जहां स्त्री 2 धड़ाधड़ नोट छाप रही है वहीं दूसरी और जनता ने बाकी दो फिल्मों को भाव देना बंद कर दिया है। ओपनिंग डे की बात करें तो वेदा ने पहले दिन 6.3 करोड़ जोड़े थे। अक्षय कुमार की खेल-खेल में ने पहले दिन 5.5 करोड़ की ओपनिंग की थी। जिससे आगे बढ़ने की उम्मीद थी, क्योंकि दोनों ही फिल्मों को फिल्म समीक्षकों से बेहतर रेटिंग मिली थी।

छठे दिन कितनी कमाई: वेदा की बात करें तो छठे दिन जॉन अब्राहम की फिल्म चिल्लर जोड़ी नजर आई। मंगलवार को फिल्म ने केवल 60 लाख का कारोबार किया।
खेल खेल में ने छठे दिन मंगलवार को 1.10 करोड़ की कमाई की। अक्षय कुमार की ये फिल्म सिनेमाघरों में रेंग-रेंगकर चल रही है।

कुल कमाई:

जॉन अब्राहम-शार्वरी की एक्शन से भरपूर फिल्म के छह दिन की कुल कमाई 16.10 करोड़ हो गई है।
अक्षय कुमार की मल्टी स्टार कॉमेडी फिल्म खेल खेल में के छह दिन की कमाई 17.11 करोड़ हो गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited