Veda V/S Khel Khel Mein BO Collection Day 7: हफ्ते में ही फुस्स हुई अक्षय-जॉन की फिल्म, Stree 2 के आगे हिलाई दुम

Veda V/S Khel Khel Mein BO Collection Day 7: 15 अगस्त वीरवार को सिनेमाघरों में आई ये फिल्में अब कमाई के मामले में पिछड़ गई है। दर्शकों ने टिकट खरीदनी बंद कर दी है. इसके पीछे की वजह स्त्री 2 के शो बढ़ाना बताया जा रहा है। सांतवें दिन की रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि इन फिल्मों ने कितनी कमाई की।

Veda V/S Khel Khel Mein Day 7

Veda V/S Khel Khel Mein Day 7

Veda V/S Khel Khel Mein BO Collection Day 7: थिएटर में जिन दो फिल्मों की हालात पतली हो गई है वो है जॉन अब्राहम ( John Abarahm) की फिल्म वेदा ( Veda) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) की फिल्म खेल-खेल( Khel Khel Mein) में। एक हफ्ते के अंदर ही दर्शकों ने इन दोनों फिल्मों को टाटा-बाय कह दिया है। हाल ऐसा है कि थिएटर में इन दोनों फिल्मों की सीट खाली जा रही है, जिससे थिएटर मालिकों को भी भारी नुकसान हो रहा है। वहीं कुछ शहरों में तो जॉन की वेदा को स्क्रीन से ही हटा दिया गया है। इसके पीछे की वजह स्त्री 2 के शो बढ़ाना बताया जा रहा है। सांतवें दिन की रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दें कि इन फिल्मों ने कितनी कमाई की।
खेल-खेल में और वेदा को रिलीज हुए सात दिन हो गए है। 15 अगस्त वीरवार को सिनेमाघरों में आई ये फिल्में अब कमाई के मामले में पिछड़ गई है। दर्शकों ने टिकट खरीदनी बंद कर दी है, जिसका असर ये है कि इन फिल्मों के शो तक नहीं मिल रहे। आइए आपको बताते हैं कि सांतवें दिन इन फिल्मों ने कितनी कमाई की।

सांतवें दिन की कमाई

अक्षय कुमार( Akshay Kumar) , तापसी( Tapsee Pannu) , एमी विर्क( Ammy Virk) , वाणी कपूर( Vani Kapoor) मल्टी स्टार मूवी थिएटर में रेंगकर चल रही है। सांतवें दिन इसने 1.04 करोड़ की कमाई की है। स्त्री 2 के बाद अक्षय की फिल्म ही दर्शकों की सेकंड चॉइस बन रही है।
जॉन अब्राहम( John Abraham ) , शार्वरी( Sharvari) की फिल्म वेदा( Veda) का तो मानो बुरा हाल है। इसकी टिकट तक दर्शक नहीं खरीद रहे हैं। सांतवें दिन फिल्म ने केवल 52 लाख ही जोड़े। अगर ऐसा चलता रहा तो ये थिएटर से बिल्कुल गायब हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited