Vedaa Box Office Collection Day 4: 'खेल-खेल में' ने दी जॉन अब्राहम स्टारर को मात, देखें आंकड़े

Vedaa box office collection day 4: इस समय जो ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक जॉन अब्राहम (John Abraham) और शरवरी (Sharvari) की एक्शन-थ्रिलर मूवी 'वेदा' (Vedaa) को अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' ने 4 दिनों के अंदर बॉक्स ऑफिस धूल चटा दी है। आइए देखें फिल्म की टोटल कमाई...

Vedaa Box office Day 4

Vedaa Box office Day 4

Vedaa box office collection day 4: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस तीन-तीन फिल्मों का एक साथ बॉक्स ऑफिस कलश देखने को मिला। जॉन अब्राहम (John Abraham) और शरवरी (Sharvari) की एक्शन-थ्रिलर मूवी 'वेदा' (Vedaa) के साथ श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव-स्टारर 'स्त्री 2' और अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' रिलीज हुई हैं। एक तरफ श्रद्धा-राजकुमार की फिल्म 'स्त्री 2' ने कमाई के मामले में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं। वहीं दूसरी ओर जॉन अब्राहम की 'वेदा' और अक्षय कुमार की 'खेल-खेल में' बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए मशक्कत कर रहे हैं। 'वेदा' के रविवार के कलेक्शन ने निर्माताओं को काफी निराश किया है।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के मुताबिक जॉन अब्राहम और शरवरी की फिल्म 'वेदा' ने पहले रविवार के दिन 2.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इन 4 दिनों के अंदर इस एक्शन थ्रिलर की कमाई 13.25 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की मूवी 'खेल-खेल में' (Khel Khel Mein) का पहले वीकेंड का कलेक्शन 'वेदा' से लगभग 70 लाख रुपये ज्यादा है। 19 अगस्त के दिन रक्षाबंधन की छुट्टी होने की वजह से इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी देकने को मिल सकती है।

निखिल आडवाणी ने फिल्म 'वेदा' का निर्देशन किया है। फिल्म में शरवरी भी लीड रोल में मौजूद हैं। दिलचस्प बात यह है कि इसमें अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं। फिल्म 'स्त्री 2' में भी अभिषेक 'जना' की भूमिका में हैं। फिल्म 'वेदा' को ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिले हैं। वैसे आपको यह मूवी कैसी लगी? इस बारे में अपनी राय जरुर दें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited