Vettaiyan Box Office Collection Day 7: रजनीकांत की फिल्म 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री लेने से बस इतनी दूर, यहां जानें अब तक का कलेक्शन

Vettaiyan Box Office Collection Day 7: रजनीकांत की फिल्म वेट्टायन तमिल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी है। ये फिल्म अब जल्द ही 300 करोड़ रुपये का आकड़ा पार करने वाली है। आइए जानते हैं अभी तक इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

Vettaiyan

Vettaiyan

Vettaiyan Box Office Collection Day 7: रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म वेट्टायन 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया। इस फिल्म में 33 साल बाद बिग बी और रजनीकांत की जोड़ी दिखाई दे रही है। ये फिल्म अब जल्द ही 300 करोड़ रुपये का आकड़ा पार करने वाली है। आइए जानते हैं अभी तक इस फिल्म ने कितनी कमाई की है।

रजनीकांत की फिल्म वेट्टायन तमिल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बनी है, लेकिन अब ये फिल्म लगातार तीसरे दिन अपने कलेक्शन में गिरावट में आ गई है। बता दें 16 अक्टूबर को रजनीकांत की फिल्म ने भारत में ₹ 4.3 करोड़ की कमाई की। सैकनिल्क के अनुसार 'वेट्टायन' ने सिनेमाघरों में अपने पहले सात दिनों में 114.65 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले सप्ताह में 275 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। अब फिल्म जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी।

कितनी हुई थी पहली दिन की कमाई

फिल्म ने पहले दिन गुरुवार को 77.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वही दूसरे दिन फिल्म ने 26.75 करोड़ रुपये की कमाई की। तीसरे दिन फिल्म की 22.3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे पहले वीकेंड पर इसकी कुल कमाई 49.05 करोड़ रुपये हो गई थी।

ये सितारे आए फिल्म में नजर

इस फिल्म को टीजे ज्ञानवेल ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन के अलावा फहद फासिल, राणा दग्गुबाती और दुशारा विजयन भी नजर आ रहे हैं। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Vettaiyan Box Office Day 4: रजनीकांत की फिल्म हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल, रविवार को लगाई लंबी छलांग

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited