Vicky Kaushal की 'बैड न्यूज' ने तोड़ा Uri का रिकॉर्ड, बनी एक्टर के करियर की बिगेस्ट ओपनग फिल्म

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। विक्की की बैड न्यूज ने उनके करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म ने उरी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Vicky Kaushal (credit Pic: Instagram)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैड न्यूज' (Bad Newz) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में विक्की के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में हैं। फिल्म का गाना तौबा-तौबा काफी वायरल हो रहा है। गाने के हुक स्टेप ने लोगों को अपनी दीवाना बना दिया है। रोमांटिक-कॉमेडी मूवी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। आनंद तिवारी ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बैड न्यूज विक्की के करियर की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है।

बैड न्यूज एक्टर की बाकी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बैड न्यूज से पहले उरी ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस किया।

बैड न्यूज बनी बिगेस्ट ओपनर फिल्म

बैड न्यूज ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं, विक्की की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' साल 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म में विक्की के साथ यामी गौतम, मोहित सूरी, कृतिका कुल्हाड़ी और परेश रावल मुख्य भूमिका में हैं।

End Of Feed