होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

30वें दिन Chhaava ने चटा दी सनी पाजी की गदर 2 को धूल, बनी बॉलीवुड की 4th बिगेस्ट हिट

Chhaava Box Office Day 30: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा (Chhaava) को सिनेमाघरों में एक महीना हो गया है। फिल्म छावा ने पिछले 30 दिनों में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और जमकर कमाई की है। 30 दिनों की शानदार कमाई से छावा (Chhaava) बॉलीवुड सिनेमा की 4th बिगेस्ट हिट साबित हुई है।

Chhaava beats Gadar 2Chhaava beats Gadar 2Chhaava beats Gadar 2
Chhaava beats Gadar 2

Chhaava Box Office Day 30 Report: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के लिए छावा (Chhaava) गेम चेंजर साबित हुई है। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड के ए-लिस्टर्स के साथ-साथ सबसे कमाऊ एक्टर्स की लिस्ट में भी लाकर खड़ा कर दिया है। छावा ने बॉक्स ऑफिस पर 30 दिनों का सफर पूरा कर लिया है, जिसके साथ ही ये बॉलीवुड सिनेमा की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। छावा ने ये कारनामा सनी पाजी की गदर 2 (Gadar 2) को धूल चटाकर किया है। सनी पाजी की गदर 2 भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर दहाड़ी थी लेकिन छावा की दहाड़ ने कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले हैं।

फिल्म छावा ने 30 दिनों में 541 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। यह विक्की कौशल की पहली सोलो 500 करोड़ी फिल्म है। विक्की कौशल की फिल्म छावा ने बॉलीवुड की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने के लिए गदर 2 को पछाड़ा है। गदर 2 ने अपने खाते में 524 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। विक्की कौशल की छावा से आगे इस वक्त 3 फिल्में हैं, जिनमें से जवान सबसे करीब है। ट्रेड पंडितों की मानें तो फिल्म छावा जल्द ही जवान को पछाड़ सकती है और बॉलीवुड की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म का खिताब अपने नाम कर सकती है।

कौन-कौन सी फिल्में हैं छावा से आगे

अगर छावा से बड़ी बॉलीवुड हिट फिल्मों की बात करें तो वो पु्ष्पा 2 हिन्दी, स्त्री 2 (Stree 2) और जवान (Jawan) है। जहां पुष्पा 2 ने 812.14 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, स्त्री 2 ने 597.99 करोड़ रुपये और जवान ने 582 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अगर फिल्म जवान और छावा की काई में अंतर देखें तो वो बहुत ज्यादा नहीं है। ट्रेड पंडित उम्मीद लगा रहे हैं कि विक्की कौशल की छावा सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से पहले जवान की कमाई को पार कर लेगी।

End Of Feed