Akshay की 'स्काई फाॅर्स' के लाइफटाइम बिजनेस को Vicky Kaushal की 'छावा' ने चटाई धूल, 4 दिनों में कमाए इतने करोड़

Chhaava Beats Akshay Kumar's Sky Force: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 4 दिनों में 140 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर कमाल कर दिया है। 'छावा' ने 4 दिनों में अक्षय कुमार स्टारर 'स्काई फाॅर्स' के लाइफटाइम बिजनेस को धूल चटा दी है।

Chhaava Beats Akshay Kumar's Sky Force

Chhaava Beats Akshay Kumar's Sky Force

Chhaava Beats Akshay Kumar's Sky Force: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एरियल एक्शन बेस्ड मूवी 'स्काई फाॅर्स' को निर्माताओं ने 24 जनवरी के दिन रिलीज किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ सारा अली खान और निम्रत कौर लीड रोल में नजर आई थीं। इसके अलावा वीर पहाड़िया ने फिल्म 'स्काई फाॅर्स' के माध्यम से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। शुरुआत के वीकेंड में धांसू कमाई कर 'स्काई फाॅर्स' ने अब तक 129.95 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल की 'छावा' ने 4 दिनों में अक्षय कुमार स्टारर को बॉक्स ऑफिस पर मात दे दी है।

'छावा' ने 'स्काई फाॅर्स' के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो विक्की कौशल की 'छावा' ने चौथे दिन यानी सोमवार को 24 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस मूवी ने 4 दिनों के अंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ रुपये का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को मेकर्स ने 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया था। 'छावा' 4 दिनों में भी अपना बजट निकाल चुकी है। इसके अलावा अक्षय कुमार की 'स्काई फाॅर्स' का लाइफटाइम कलेक्शन 130 करोड़ रुपये भी नहीं रहा है।

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस मूवी में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना और आशुतोष राणा सहित कई कलाकार अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई है। आने वाले दिनों यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा बड़ी आसानी से पार कर लेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited