VVKWWV Box Office Day 2: राजकुमार राव-तृप्ति डिमरी की फिल्म ने दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन, जिगरा से अभी भी आगे

Vicky Vidya ka Woh Wala Video Box Office Collection day 2: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वी़डियो 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यू सामने आ रहे हैं। यहां फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 2

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 2

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Vicky Vidya ka Woh Wala Video Box Office Collection day 2: राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (Vicky Vidya ka Woh Wala Video) बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अच्छे और बुरे दोनों तरह के ही रिव्यू सामने आ रहे हैं। फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत पाने में असफल रही है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी-स्टारर ने अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के हिसाब से कमाई नहीं की है। फिल्म वीकेंड पर भी डबल डिजिट में भी कमाई नहीं कर सकी। यह भी पढ़ें- Baba Siddique Shot Dead: नम आंखों के साथ अस्पताल से बाहर आईं शिल्पा शेट्टी, रितेश देशमुख को नहीं हो रहा यकीन

फिल्म को मिल रहे हैं औसत रिव्यू

हालांकि यह फिल्म आलिया भट्ट की मूवी जिगरा से कलेक्शन के मामले में थोड़ा आगे ही है। दोनों फिल्मों में ज्यादा अंतर नहीं है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म के पहले पार्ट को जहां दर्शकों की तारीफ मिल रही हैं, वहीं दूसरा पार्ट काफी कन्फ्यूजिंग और बोरिंग बताया जा रहा है। आइए यहां फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं।

दूसरे दिन राजकुमार राव की फिल्म ने की इतनी कमाई

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ने शुक्रवार को 5.25 करोड़ की कमाई की है। हालांकि शनिवार को विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की कमाई 6.75 करोड़ के आसपास रही है। जबकि जिगरा ने अपना कलेक्शन 6.50 करोड़ रहा है। दोनों फिल्मों में ज्यादा अंतर अब नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों ही फिल्मों को मिक्स रिव्यू मिले हैं। दमदार ट्रेलर के बाद कहीं न कहीं इन फिल्मों ने बड़े पर्दे पर दर्शकों को निराश किया है। यहीं वजह से ही इनका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन काफी औसत रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited