Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 1: 'जिगरा' को टक्कर देगी राजकुमार-तृप्ति की फिल्म, पहले दिन इतने करोड़ का होगा कलेक्शन
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 1: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की रोमांटिक-कॉमेडी मूवी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ये मूवी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों रुपये कमाने में सफल रहेगी।
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 1: इस हफ्ते के शुक्रवार को बॉलीवुड की दो बेहतरीन फिल्में रिलीज होने जा रही है। इनमें से एक राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) भी है। इस मूवी के साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और वेदांग रैना (Vedang Raina) की 'जिगरा' (Jigra) भी क्लैश होने जा रही। दोनों ही फिल्मों को लेकर ऑडियंस के अंदर एक अलग ही बज बना हुआ है। ट्रेड रिपोर्ट्स बता रही हैं कि राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बॉक्स ऑफिस पर 'जिगरा' को कड़ी टक्कर देगी।
इतने करोड़ की ओपनिंग लेगी राजकुमार-तृप्ति की फिल्म
ट्रेड रिपोर्ट के मुताबिक राजकुमार राव और आलिया भट्ट की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3 से 5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर यह फिल्म इतने करोड़ की ओपनिंग लेती है तो वीकेंड पर यह अच्छी शुरुआत होगी। वहीं दूसरी ओर आलिया भट्ट की 'जिगरा' को लेकर कहा जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये का बिजनेस का सकती है। दोनों ही फिल्मों की अलग-अलग ऑडियंस है। सिनेमाघरों में भी इन्हें लिमिटेड स्क्रीन्स मिली हैं।
राज शांडिल्य के निर्देशन में बनकर तैयार हुई राजकुमार राव और आलिया भट्ट की फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के ट्रेलर को भी ऑडियंस की ओर से शानदार रिव्यू मिले थे। फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह और टीकू तलसानिया सही कई कलाकर अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited