Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 3: राजकुमार-तृप्ति की फिल्म को नहीं मिला ऑडियंस का प्यार, वीकेंड में हुई निराशाजनक कमाई

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 3: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) को रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। यह मूवी वीकेंड में 20 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है।

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Box Office Day 3: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) की रोमांटिक-कॉमेडी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) 11 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस मूवी ने पहले दिन 5 करोड़ रुपये से ज्यादा की धांसू ओपनिंग ली थी लेकिन शनिवार और रविवार में कलेक्शन बड़ी बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली। आइए देखें फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने रविवार के दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फर्स्ट वीकेंड में रही निराशाजनक कमाई

Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के अनुसार राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' (Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) ने तीसरे दिन यानी रविवार को 6.25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। वीकेंड में यह फिल्म केवल 18.65 करोड़ रुपये ही कमा पाई है। निर्माताओं को उम्मीद थी कि ये मूवी वीकेंड में 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में सफल रहेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिल्म की वीकेंड में निराशाजनक कमाई रही है।

राज शांडिल्य के निर्देशन में बनकर तैयार हुई फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार और तृप्ति के अलावा विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह और टीकू तलसानिया सहित कई एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म क्रिटिक और ऑडियंस की ओर से मूवी को मिले-जुले रिव्यूज दिए गए हैं।

End Of Feed