कछुए की चाल चल रही है Vijay-Mrunal की Family Star, उगादि फेस्टिवल पर कर लिया इतना कलेक्शन
Family Star Box Office Collection Day 5 : फिल्म और विजय देवरकोंडा के खिलाफ लगातार ट्रोलिंग ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस संभावनाओं को और नुकसान पहुंचाया जिसका असर सीधा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। कल उगादि के अवसर पर फिल्म ने अच्छा खास कलेक्शन किया, आइए आपको बताते हैं अब तक कुल कितनी कमाई हुई।
Family Star Box Office Collection Day 5
Family Star Box Office Collection Day 5 : साउथ स्टार विजय देवरकोंडा( Vijay Devrakonda) और मृणाल ठाकुर( Mrunal Thakur) की फिल्म 'फैमिली स्टार' इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है। फिल्म को फैंस का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। 5 अप्रैल को रिलीज हुई फैमिली स्टार को आज पूरे पाँच दिन हो गए हैं। कल उगादि के मौके पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन विजय की फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। पहले दिन फिल्म ने 5 करोड़ की कमाई की थी। आइए बताते हैं फैमिली स्टार ने अबतक कुल कितनी कमाई की।
विजय देवरकोंडा और मृणाल ठाकुर की फैमिली स्टार( Family Star) बड़ी उम्मीदों के बीच 5 अप्रैल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत दर्ज की। फिल्म और विजय देवरकोंडा के खिलाफ लगातार ट्रोलिंग ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस संभावनाओं को और नुकसान पहुंचाया जिसका असर सीधा बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रहा है। हालाँकि, द फैमिली स्टार को कल शुभ उगादी उत्सव के दिन एक बड़ी राहत मिली क्योंकि तेलुगु राज्यों में कई सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स में टिकट काउंटरों के सामने हाउसफुल के बोर्ड लगे हुए थे। कथित तौर पर फिल्म ने उगादि पर 60 हजार से अधिक टिकटें बेचीं, जिससे मेकर्स को बेहद खुशी हुई। द फैमिली स्टार ने अब तक वैश्विक स्तर पर 16.50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। आगे आने वाली ईद की छुट्टियों पर फिल्म को फैंस से काफी उम्मीदें हैं।
बता दें कि फैमिली स्टार को ट्रोल करने पर विजय ने साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और ट्रोलर्स के खिलाफ मोर्चा भी खोला था। हालांकि फिल्म रिलीज से पहले विजय के एक इंटरव्यू ने तहलका मचा दिया था, जिसके बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited