Yodha Advance Booking: Sidharth Malhotra की फिल्म ने रिलीज पहले गाड़े झंडे, एडवांस बुकिंग में किया धांसू कलेक्शन

Yodha Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी स्टारर फिल्म योद्धा कल बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है। ऐसे में कुछ ही देर पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग का कलेक्शन सामने आ गया है।

Yodha Advance Booking Report

Yodha Advance Booking Report

Yodha Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा हुआ है। सिर्फ यही नहीं उनकी फैन फोल्लोविंग भी काफी बढ़ती जा रही, ऐसे में सभी उनकी अपकमिंग फिल्मों पर नजर गड़ाए बैठे हैं। कल यानी 15 मार्च को वह अपनी फिल्म योद्धा से बड़े परदे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। अब फिल्म के एडवांस बुकिंग के आँकड़े सामने आ गए हैं जो मेकर्स के लिए काफी निराशाजनक हो सकते हैं, यहां जानिए पूरा कलेक्शन।
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) स्टारर फिल्म योद्धा (Yodha) के रिलीज होने का सभी इंतेजार कर रहे हैं, शेरशाह के बाद फिर फैंस उन्हे देशभक्ति के रूप में देखना चाहते हैं। ऐसे में फिल्म ने रिलीज से पहले कितने टिकेत बेच दिए हैं उसके आँकड़े आ गए हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म 35 हजार टिकट बेचकर 65 लाख से ज्यादा कमा लिए हैं। हालांकि बाकी फिल्मों से अभी भी इसका ये कलेक्शन काफी कम है।
इसी के साथ फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना में सिद्धार्थ संग स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आएंगी। फिल्म की कहानी की बात करें तो एक हवाई जहाज को हाईजैक कर लिया जाता है अंतकवादियों द्वारा। जहां एक भारतीय सैनिक यात्रियों की की मदद करता है और आतंकवादी से लड़ता है। लेकिन मुसीबत तब बढ़ जाती है जब प्लैन का इंजन खराब हो जाता है। धर्मा प्रोडक्शंस तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सागर अंबरे और पुष्कर ओझा ने किया है। हालांकि देखना दिलचस्प होगा की क्या फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतर पाएगी या नहीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited