Yodha Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', जानें पहले दिन की कमाई

Yodha Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), दिशा पाटनी (Disha Patani), राशि खन्ना (Raashi Khanna) स्टारर फिल्म योद्धा रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं पहले दिन योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग की।

yodha

Yodha Box Office Collection (credit Pic: Instagram)

Yodha Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'योद्धा' (Yodha) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में दिशा पटानी, राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद सिद्धार्थ ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में जबदरस्त बज बना हुआ था। योद्धा हाई ऑक्टैन एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें सिद्धार्थ ने धांसू एक्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को पहले दिन धीमी शुरुआत मिली है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।

ये भी पढ़ें- साउथ में धाक जमाने के लिए तैयार हैं ये 7 बॉलीवुड सितारे, थर्रा उठेगा बॉक्स ऑफिस

योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े है। इसमें बाद में बदलाव भी हो सकता है। फिल्म का बजट करीब 50 से 60 करोड़ के बीच है। मेकर्स को उम्मीद हैं कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म को करण जौहर ने शशांक खैतान के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

योद्धा के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन फिल्म दर्शकों को थिएटर्स तक लाने में नाकमयाब रही। आखिरी बार सिद्धार्थ की फिल्म थैंक गॉड रिलीज हुई थी। थैंक गॉड बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। एक्टर की कोई फिल्म हिट नहीं हुई है। उनकी आखिरी हिट शेरशाह थी। शेरशाह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि योद्धा के साथ अदा शर्मा की बस्तर- द नक्सल स्टोरी भी रिलीज हुई थी। फिल्म में अदा आईपीएस अधिकारी की भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited