Yodha Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा', जानें पहले दिन की कमाई

Yodha Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra), दिशा पाटनी (Disha Patani), राशि खन्ना (Raashi Khanna) स्टारर फिल्म योद्धा रिलीज हो चुकी है। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं पहले दिन योद्धा ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ की ओपनिंग की।

Yodha Box Office Collection (credit Pic: Instagram)

Yodha Box Office Collection Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'योद्धा' (Yodha) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में दिशा पटानी, राशि खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। 2 साल के लंबे इंतजार के बाद सिद्धार्थ ने बड़े पर्दे पर वापसी की है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच में जबदरस्त बज बना हुआ था। योद्धा हाई ऑक्टैन एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसमें सिद्धार्थ ने धांसू एक्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को पहले दिन धीमी शुरुआत मिली है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया।

योद्धा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म ने पहले दिन 4.5 करोड़ की कमाई की है। ये शुरुआती आंकड़े है। इसमें बाद में बदलाव भी हो सकता है। फिल्म का बजट करीब 50 से 60 करोड़ के बीच है। मेकर्स को उम्मीद हैं कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म को करण जौहर ने शशांक खैतान के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है।

End Of Feed