Yodha Box Office Collection Day 5: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने पकड़ी रफ्तार, 5वें दिन छापे करोड़ों रुपये
Yodha Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बड़े पर्दे पर आए 5 दिन पूरे हो चुके हैं। यूं तो लग रहा था कि मूवी ज्यादा कमाई नहीं कर पाएगी, लेकिन 5वें दिन फिल्म रफ्तार पकड़ती दिखी।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' ने पांचवे दिन कमाए इतने करोड़
यह भी पढ़ें: Shaitaan Box Office Day 12: बॉक्स ऑफिस पर कायम है अजय देवगन की 'शैतान' का काला जादू, की तगड़ी कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की फिल्म 'योद्धा' (Yodha) ने पांचवे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 2.30 करोड़ रुपये की कमाई की। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा 21.30 करोड़ हो गया है। बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी ने 4.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। फिल्म ने दूसरे दिन 5.75 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 7 करोड़ रुपये, चौथे दिन 2.15 करोड़ रुपये और पांचवे दिन 2.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की 'योद्धा' (Yodha) को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार किया गया है, जिसका कुल बजट 55 करोड़ रुपये है। हालांकि 5 दिन में फिल्म ने अपने बजट का आधा भी नहीं कमाया है। ऐसे में अभी सिद्धार्थ मल्होत्रा की मूवी को लंबी राह तय करनी बाकी है। फिल्म के किरदारों की बात करें तो 'योद्धा' में राशी खन्ना ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की पत्नी का रोल निभाया है। वहीं दूसरी ओर दिशा पाटनी ने भी अहम भूमिका अदा की है, जो कि सरप्राइज पैकेज से कम नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉक्स ऑफिस (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
SS Rajamouli ने Pushpa 2 का दिया ब्लॉकबस्टर रिव्यू, बोले 'दर्शकों को पुष्पा के एंट्री सीन को...'
प्रिंस नरूला ने मारा पत्नी युविका चौधरी को ताना, इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'कुछ लोग ब्लॉग में झूठ...'
Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाने आ रही ये वाइल्ड कार्ड एंट्री, कंटेस्टेंट को चबवा देंगी लोहे के चने
वरुण धवन ने शुरू की पापा डेविड धवन की नई फिल्म? श्रद्धा कपूर संग करेंगे रोमांस
आधार कार्ड की फोटो में ऐसी दिखती हैं Shraddha kapoor, तस्वीर देख फैंस ने कहा-'क्या से क्या...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited