Yudhra Box Office Collection: सिद्धांत-राघव की एक्शन फिल्म ने पहले दिन की बंपर ओपनिंग, करीना की 'बकिंघम मर्डर्स' को छोड़ा पीछे
Yudhra Box Office Collection Day 1: राघव जुयाल और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युधरा बॉक्स ऑफिस पर 20 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सिद्धांत और राघव एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। निर्माता फरहान अख्तर की फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है।
Yudhra box Office Collection (credit Pic: Instagram)
Yudhra Box Office Collection Day 1: सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) की फिल्म 'युधरा' (Yudhra) बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। एक्शन ड्रामा फिल्म में सिद्धांत के साथ राघव जुयाल (Raghav Juyal) ने विलेन का रोल प्ले किया है। ये सिद्धांत की पहली सोलो फिल्म है। एक्टर ने फिल्म में शानदार काम किया है। इमोशनंस के साथ-साथ एक्शन सीन्स में भी वो काफी दमदार लगे। सिद्धांत और मालविका मोहनन की केमिस्ट्री दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और सुधा अनुकता ने किया है। आइए जानते हैं फिल्म का ओपनिंग डे पर कैसा परफॉर्मेंस रहा। ये भी पढ़ें-Exlusive: बीवी करीना कपूर के 44वें जन्मदिन पर ये है सैफ अली खान का प्लान, 12 साल लंबी शादी का सीक्रेट भी कर डाला शेयर
Sacnilk.Com की रिपोर्ट के अनुसार, युधरा को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ की कमाई की। वहीं, करीना की बकिंघम मर्डर्स ने पहले दिन 1.50 करोड़ की कमाई की थी। सिनेमाघरों में युधरा का ऑक्यूपेंसी रेट पहले दिन 46.25% था। फिल्म को नेशनल सिनेमा डे का भी फायदा मिला जिस वजह से टिकट मात्र 99 रुपये की थी। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा। फिल्म का निर्देशन रवि उदयावर ने किया है।
युधरा में सिद्धांत-राघव के एक्शन ने जीता दिल
युधरा में सिद्धांत और राघव के बीच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। राघव इससे पहले किल में विलेन का रोल प्ले कर चुके हैं। दर्शकों ने फिल्म में राघव की शानदार परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया है। सिद्धांत और राघव दोनों ही अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। भले ही फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खास बज देखने को नहीं मिला है। लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिलेगा। युधरा के साथ बॉक्स ऑफिस पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है। वहीं, सिद्धांत के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर तृप्ति डिमरी के साथ धड़क 2 में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉक्स ऑफिस (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited