Class By A Soldier

क्रिटिक्स रेटिंग

3

Jul 2, 2021

Class By A Soldier Hindi Review: Chinmayi Nair की फिल्म क्लास बाय अ सोल्जर Class By A Soldier) आपका दिल जीत लेगी फिल्म की कहानी बेहद प्रभावशाली है। इसी के साथ ही फिल्म के डायलॉग्स और गाने फिल्म को बेहद ही खूबसूरती से जोड़ रहे हैं। फिल्म शुरूआत से लेकर अंत तक आपको बांधे रखेगी।

Class By A Soldier Hindi Review: Chinmayi Nair की फिल्म खड़े कर देगी आपके रोंगटे, कहानी जान आप भी हो जाएंगे इंप्रेस

जानें क्लास बाय अ सोल्जर की कहानी के बारे में
विजय येसुदास द्वारा अभिनित, अनिल राज द्वारा लिखित और चिन्मयी नायर के डायरेक्शन में बनी फिल्म क्लास बाय अ सोल्जर (Class By A Soldier) अपनी कहानी से आपका दिल जीत लेगी। इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले साबू कुरूविला और प्रकाश कुरुविला द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। फिल्म की शुरुआत में परिवार स्कूल की शानदार कहानी फिर जांच पड़ताल और पुलिस केस और एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी आपको शुरुआत से बांधे रखेगी।
जानें फिल्म के करेक्टर के बारे में
फिल्म के करेक्टर की बात करें तो फिल्म में विजय येसुदास मेजर किशोर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। कलाभवन शाजॉन सीआई जॉनसन के रूप में नजर आ रहे हैं। मीनाक्षी गायत्री के किरदार में दिख रही हैं। अभ्युदय बिमल अप्पू के किरदार में नजर आ रहे हैं और बालू के रूप में सुधीर सुकुमारन अपनी शानदार भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। इनके अलावा भी कई स्टार्स हैं जो फिल्म की कहानी में जान डाल रहे हैं और फिल्म को प्रभावशाली बना रहे हैं।
डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी
चिन्मयी नायर की यह शानदार कहानी उनके अद्भुत काम को दिखाती है। अनिल राज द्वारा लिखित और बेनी जोसफ की सिनेमैटोग्राफी यह सभी मिलकर फिल्म में जान डाल रही हैं। फिल्म के सीन्स और के एक्शन और टाइमिंग पर खास फोकस किया गया है।

Image Credit: Social Media

म्यूजिक और लिरिक्स
म्यूजिक की बात करें तो फिल्म में एसआर सूरज का संगीत दिया हुआ है। कविप्रसाद गोपीनाथ, श्याम एनाथ और डॉ.प्रमिला देवी के शानदार गानें फिल्म की कहानी को आसानी से कनेक्ट कर पा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को कंप्लीट कर रहा है।
टेक्निकल एस्पेक्ट्स
अगर तकनीकी पहलुओं की बात करें तो रक्शन जोसेफा की एडटिंग शानदार फ्लो दे रही है। प्रोडक्शन कंट्रोलर मंसूर अली हैं और आर्ट डायरेक्ट हैं त्यागु तवन्नूर। बता दें कि पूरी टीम के शानदार योगदान तारीफे काबिल है।
यह भी दें ध्यान
चिन्मयी नायर की इस कहानी में स्कूली छात्रा का करिदार सबसे हटके था। यह एक फिल्म एक ताजा कहानी को कह रही है। फिल्म में युवा निर्देशकों का शानदार काम और अभिनेताओं ने शानदार अभिनय कर फिल्म की कहानी को नया स्तर दिया है।
निष्कर्ष
क्लास बाय अ सोल्जर एक ऐसी कहानी है जो आपके अंदर जोश और उत्साह भर देगी। फिल्म में दमदार डायलॉग्स और परफॉर्मेंस फिल्म की कहानी को सफतापूर्वक पूरा कर रही है। कुछ मिलाकर यह फिल्म आपको शुरुआत से लेकर आखिरी तक आपको बांधे रखेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें ( Hindi News ) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट ( entertainment News ) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों ( Latest Hindi News ) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोर मूवी रिव्यु

Jul 2, 2021

Jul 2, 2021