Dasara Movie Leaked online: Bholaa के बाद Tamilrockers-Filmyzilla ने Nani की Dasara को किया लीक, सुबह-सुबह उड़ी मेकर्स की नींद

Dasara Full Movie In HD Leaked Online: टाइम्स नाउ नवभारत ने कुछ देर पहले ही आपको अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी थी कि तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट ने अजय देवगन (Ajay Devgn) की भोला (Bholaa) ऑनलाइन लीक कर दी है। भोला के बाद साउथ सुपरस्टार नानी (Nani) की दासरा (Dasara) भी तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट जैसी साइट्स के हत्थे चढ़ गई है। दासरा को भी इन साइट्स ने ऑनलाइन लीक कर दिया है।

Dasara Full Movie In HD Leaked Online

Dasara Full Movie In HD Leaked Online: साउथ सुपरस्टार नानी की नई फिल्म दासरा सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म दासरा नानी (Nani) की पहली पैन इंडिया रिलीज है, जिस कारण हर किसी की नजरें इस मूवी पर हैं। फिल्म के पोस्टर्स और ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिला था, जिसे देखते हुए ट्रेड एक्सपर्ट्स दासरा से बम्पर ओपनिंग की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदों को दासरा (Dasara) की एडवांस बुकिंग ने सहारा भी दिया है। बताया जा रहा है कि फिल्म दासरा की एडवांस बुकिंग कमाल की है, जिसे देख मेकर्स काफी खुश हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फिल्म दासरा के मेकर्स की इस खुशी पर तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (UTorrent) जैसी साइट्स पानी फेर सकती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार नानी की फिल्म दासरा को तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला (Filmyzilla) और यूटोरेंट (UTorrent) जैसी साइट्स ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर लीक कर दिया है। लोग फिल्म दासरा का एचडी प्रिंट एक क्लिक पर ही इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि तमिलरॉकर्स, फिल्मीजिला और यूटोरेंट जैसी साइट्स की इस हरकत से फिल्म दासरा की कमाई पर गहरा असर पड़ेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed