Dasara Twitter Review: Nani-Keerthy Suresh की देसी एक्शन एंटरटेनर को दर्शकों ने बताया BLOCKBUSTER, देखें ये 10 ट्वीट्स
Dasara Twitter Review: साउथ सुपरस्टार नानी (Nani) और अदाकारा कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की नई फिल्म दासरा सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है। जो दर्शक इस मूवी को फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे हैं, उन्होंने इस ब्लॉकबस्टर बताया है। दर्शकों का कहना है कि नानी का देसी अवतार उन्हें खूब भा रहा है।
Dasara Twitter Review:
Dasara Twitter Review: तेलुगु सिनेमा के जाने-माने सुपरस्टार नानी (Nani) की नई फिल्म दासरा (Dasara) ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म दासरा को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे। फिल्म दासरा दर्शकों की उम्मीदों पर एकदम खरी उतरी है। फिल्म दासरा का फर्स्ट-डे, फर्स्ट-शो देखने के लिए पहुंचे दर्शकों ने इसे नानी की सबसे शानदार फिल्म घोषित करते हुए कहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होगी। फिल्म दासरा को देखने के बाद दर्शकों ने ट्विटर पर ट्वीट करके रिव्यू दिया है, जिसके अनुसार यह मूवी इस वीकेंड सिनेमाघर हिलाने के लिए तैयार है। आइए आपको फिल्म दासरा का फैन रिव्यू 10 ट्वीट्स के माध्यम से बताते हैं...
फिल्म दासरा को देखने के बाद एक दर्शक ने ट्विटर पर लिखा है, 'फिल्म दासरा कमाल की मूवी है लेकिन इसका क्लाइमैक्स उम्मीद से बढ़कर है। नानी की दासरा बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख देगी। इस फिल्म से नानी देशभर में फेमस हो जाएंगे।' तो वहीं दूसरे दर्शक ने लिखा है, 'क्या कमाल की मूवी है... ओह भाई... मिस्टर नानी एकदम फायर हैं। क्या कमाल का काम किाय है नानी ने...। दासरा को देखने के बाद लगता है कि बॉलीवुड मूवीज की किसे जरूरत है, जब हम साउथ की फिल्में देख सकते हैं। क्या कमाल की एंटरटेनर है।'
दासरा तेलुगु इंडस्ट्री की पैन इंडिया मूवी है, जिसे डेब्यूटांट डायरेक्टर श्रीकांत ने बनाया है। फिल्म की कहानी एकदम देसी है, जिस कारण दर्शक इसे देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। दासरा के लिए नानी ने एकदम अलग लुक लिया है, जिसे देखकर दर्शक खुश हो उठे हैं। दर्शकों को दासरा काफी पसंद आ रही है, जिस कारण ट्रेड एक्सपर्ट्स इससे शानदार कमाई की उम्मीद कर रहे हैं। ट्रेड पंडितों का मानना है कि दासरा पहले दिन 25 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई कर लेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited