Entertainment News 5th March: War 2 में Jr NTR संग भिड़ेंगे ऋतिक रोशन, माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा से तोड़ा रिश्ता

Entertainment News 5th March: एंटरटेनमेंट जगत में 5 मार्च के दिन बहुत हलचल देखने को मिली। जहां एक तरफ वॉर 2 को लेकर बड़ी खबर सामने आई तो दूसरी तरफ माहिरा शर्मा ने पारस छाबड़ा संग ब्रेकअप करके लोगों को चौंका दिया। आइए आपको आज की 5 बड़ी एंटरटेमेंट खबरें बताते हैं...

Entertainment News 5th March:

Entertainment News 5th March: सिनेमाप्रेमियों के लिए 5 मार्च के दिन इंडस्ट्री में काफी उथल-पुथल देखने के लिए मिली। आज एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से काफी सारी बड़ी खबरें सामने आई, जिन्होंने लोगों को चौंकाकर रख दिया। वॉर 2 से लेकर पुष्पा 2 के टीजर तक और माहिरा-पारस के ब्रेकअप से लेकर लॉकअप 2 में अर्शी खान की एंट्री समेत कई सारी खबरों ने लोगों के बीच हलचल मचाई। आइए आपको आज की 5 बड़ी खबरें बताते हैं...

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर यशराज ने बीते दिन ऐलान किया था कि कि उनकी वॉर 2 को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर 2-2 हाथ करते दिखाई देंगे। यशराज बैनर ने जूनियर एनटीआर को वॉर 2 के लिए मना लिया है। ऋतिक और जूनियर एनटीआर जल्द ही वॉर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे।

End Of Feed