Sania Mirza-Shoaib Malik का घर तोड़ने के आरोपों पर Ayesha Omar ने तोड़ी चुप्पी, बोली 'शादीशुदा मर्द की तरफ मैं...'

Ayesha on breaking Sania-Shoaib home: आयशा ओमर पर लम्बे वक्त से ऐसे आरोप लग रहे थे कि उन्होंने सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का घर तोड़ा है। अदाकारा ने आखिरकार इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है। आयशा ने कहा है कि वो शादीशुदा मर्दों में दिलचस्पी नहीं रखती हैं।

Sania Mirza-Shoaib Malik का घर तोड़ने के आरोपों पर Ayesha Omar ने तोड़ी चुप्पी, बोली 'शादीशुदा मर्द की तरफ मैं...'

Ayesha on breaking Sania-Shoaib home: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादीशुदा जिंदगी पिछले काफी वक्त से खबरों में बनी हुई है। ऐसा सुनने में आ रहा है कि शोएब और सानिया के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है, जिसके चलते इन दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा ओमर की वजह से आया है। आयशा ओमर के साथ शोएब ने कुछ वक्त पहले एक फोटोशूट कराया था, जिसके दौरान इनके बीच नजदीकियां बढ़ गईं। शोएब और आयशा की नजदीकियों की वजह से सानिया का घर टूटने की कगार पर पहुंच गया और अंत में इन दोनों ने अलग होने का फैसला किया।

आयशा ओमर ने अपने ऊपर लगने वाले इन आरोपों पर लम्बे समय तक चुप्पी साधे रखी और अंतत: उन्होंने लोगों को सच बता दिया है कि उनकी वजह से शोएब मलिक की जिंदगी में भूचाल नहीं आया है। शोएब मलिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, 'मैं कभी भी शादीशुदा मर्द की तरफ आकर्षित नहीं हो सकती हूं। सभी मुझे जानते हैं कि मैं शादीशुदा मर्दों की तरफ उस नजर से देखती भी नहीं हूं।' आयशा ओमर के इस खुलासे के बाद साफ हो गया है कि वो अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर अब चुप बैठने के मूड में नहीं हैं।

आयशा ओमर ने अपने और शोएब मलिक के फोटोशूट के बारे में भी बात की है। आयसा ने कहा है, 'लोग बोलेत हैं कि मेरा फोटोशूट बहुत बोल्ड था लेकिन ऐसा नहीं है। लोग फालती की बातें बनाते हैं। इसे बहुत बड़ा विवाद बना दिया गया लेकिन इसमें कुछ नहीं था। पाकिस्तान में तो मेरे फोटोशूट को लेकर बातें भी नहीं हुई थीं, हां भारत में लोगों ने इस बारे में काफी बातें बनाईं। हमारा फोटोशूट पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में बड़ा मुद्दा बन गया था।'

End Of Feed