Entertainment News Of The Day: मुदस्सर अजीज से हुमा कुरैशी ने किया ब्रेकअप, बंद हुई विद्या बालन की 'इंदिरा गांधी' पर आधारित फिल्म

Entertainment News Of The Day 31st October: आज यानी 31 अक्टूबर के दिन मनोरंजन जगत से कई बड़ी खबरें सामने आईं। एक तरह जहां निर्माताओं ने मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए विद्या बालन की 'इंदिरा गांधी बायोपिक' को बंद कर दिया है। वहीं हुमा कुरैशी ने अपने लॉन्ग-टाइम बॉयफ्रेंड मुदस्सर अजीज से ब्रेकअप कर लिया है।

Entertainment News of the day

Entertainment News of the day

Entertainment News Of The Day 31st October: एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज पूरे दिन काफी हलचल मची रही। 31 अक्टूबर को ऐसी कई खबरें सामने आईं, जिन्होंने दर्शकों को हैरान कर दिया। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने 'डबल एक्सएल' रिलीज होने से पहले ही अपने बॉयफ्रेंड और फिल्म के राइटर मुदस्सर अजीज से ब्रेकअप कर लिया। वहीं दूसरे ओर रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि विद्या बालन इंदिरा गांधी बायोपिक में नजर आने वाली थीं, जो अब ठंडे बसते में चली गई है। हमारी इस रिपोर्ट में आज आपको ऐसे ही 5 बड़ी और मसालेदार खबरें पढ़ने को मिलने वाली हैं।

हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज हुए अलग

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज ने अपने 3 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर लिया है। दोनों के ब्रेकअप की खबरों फैन्स को भी हैरान दिया है। भले ही दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए हैं लेकिन कहा जा रहा कि फिल्मों को साथ मिलकर प्रोड्यूस करते रहेंगे।

बंद हुई विद्या बालन की 'इंदिरा गांधी बायोपिक'

बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन आने वाले दिनों भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक में नजर आने वाली थीं। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि इस फिल्म को बनाने से मेकर्स ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। मेकर्स ये फैसला मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए लिया है।

आमिर खान की मां को आया हार्ट अटैक

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की मां जीनत को दिल का दौरा पड़ने के बाद तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैन्स इस समय अभिनेता की मां के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि आमिर खान की मां की हालत में काफी सुधार हैं।

सिद्धार्थ-कियारा की 'अदल-बदल' भी हुई बंद

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को 'शेरशाह' में देखने के बाद से फैन्स इस जोड़ी को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हैं। सुनने में आया था कि दोनों जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'अदल-बदल' में दिखाई देंगे। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि फैन्स की ये इच्छा पूरी नहीं होने वाली है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद कोई भी निर्माता इसपर पैसा लगाने को तैयार नहीं है। इस फिल्म को होल्ड पर डाला जा सकता है।

'आदिपुरुष' की खिसकी रिलीज डेट

प्रभास, कृति सेनॉन और सैफ अली खान की फिल्म 'आदिपुरुष' को देखने का उत्साह लोगों के बीच कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अब मेकर्स दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं। फिल्म के टीजर रिलीज के बाद इसके वीएफएक्स को लेकर हुए विवाद के कारण मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। यही वजह है कि उन्होंने फिल्म को 2023 की गर्मियों तक टालने का बड़ा फैसला लिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि ये फिल्म अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एंटरटेनमेंट (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited