Angry Rantman Death: मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा उर्फ 'एंग्री रैंटमैन' की 27 साल की उम्र में मौत, भारी सदमे में फैंस

Youtuber Abhradeep Saha aka Angry Rantman Death: एंग्री रैंटमैन (Angry Rantman) के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन हो गया है, यूट्यूबर के परिजनों की ओर से ये जानकारी सामने आई है, एंग्री रैंटमैन के फैंस भारी सदमे में हैं।

नहीं रहे मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा उर्फ 'एंग्री रैंटमैन' (फाइल फोटो)

मुख्य बातें


  1. मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा का 27 साल की उम्र में निधन
  2. मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा Angry Rantman के नाम से प्रसिद्ध थे
  3. Youtuber अभ्रदीप साहा के निधन के कारण का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं

Youtuber Abhradeep Saha aka Angry Rantman Death: मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा उर्फ एंग्री रेंटमैन (Angry Rantman) के निधन की खबर सामने आई है जिसे जानकर उनके फैंस को विश्वास ही नहीं हुआ, सोशल मीडिया पर उनकी भारी फैन फॉलोइंग है, अभ्रदीप साहा की उम्र अभी महज 27 साल थी बताया जा रहा है कि पिछले महीने एक महत्वपूर्ण सर्जरी के बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे।

Angry Rantman के निधन की खबर सामने आते ही सनसनी मच गई और उनके चाहने वाले (Angry Rantman Fans) इस खबर की पुष्टि में लग गए क्योंकि उन्हें लग ही नहीं रहा था कि ऐसा भी हो सकता है, वो अभी केवल 27 साल के थे।

End Of Feed