Shyam Benegal: फिल्मकार श्याम बेनेगल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Shyam Benegal Last Rites: बेनेगल की पत्नी नीरा और बेटी पिया के साथ ही बेनेगल के समकालीन सहयोगी, सहकर्मी और युवा पीढ़ी के अभिनेता एवं कलाकार इस महान हस्ती को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। बेनेगल की फिल्मों में भारत की कई हकीकत को बयां किया गया था

मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार (फाइल फोटो)

Shyam Benegal Last Rites: भारतीय सिनेमा में 1970 और 1980 के दशक में समानांतर फिल्मों में अग्रणी नाम एवं मशहूर फिल्मकार श्याम बेनेगल का मंगलवार को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।'अंकुर', 'मंडी', 'निशांत' और 'जुनून' जैसी फिल्मों के लिए प्रख्यात बेनेगल का सोमवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह गुर्दे की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।फिल्मकार ने 14 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था। उनका अंतिम संस्कार दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर अपराह्न करीब तीन बजे किया गया। बेनेगल के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज में लपेटा गया था।

बेनेगल की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, रजित कपूर, कुलभूषण खरबंदा और इला अरुण निर्देशक को अंतिम विदाई देने के लिए उपस्थित थे। बाद में एक पुजारी ने फिल्मकार की स्मृति में पूजा की।भावुक नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको मेरे दिल में क्या है, यह समझने की कोशिश करनी चाहिए। ...मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरे पास है, उसका श्रेय उन्हीं को जाता है। मुझे वाकई नहीं पता कि इसके अलावा और क्या कहूं।'बेनेगल की कई फिल्मों जैसे "अंकुर", "निशांत" और "मंथन" में बतौर सिनेमैटोग्राफर काम कर चुके फिल्मकार गोविंद निहलानी ने केवल इतना कहा, 'मैं कुछ नहीं कह पाऊंगा, प्लीज।'

End Of Feed