मासूम शर्मा- अमित सैनी के बाद इस फेमस रैपर के गाने हुए बैन, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की पहचान बदलने चला था सिंगर
Dandha Nyoliwala Songs Banned: अब हरियाणा में गन कल्चर और बदमाशी भरे गाने कोई नहीं गा पाएगा। हरियाणा सरकार पुरी तरह से एक्शन में आ गई है और एक-एक कर सभी गानों को बैन किया जा रहा है । मासूम शर्मा से शुरू हुए विवाद के बाद अब इस फेमस रैपर का नंबर आ गया है।

Dandha Nyoliwala Songs Banned
Dandha Nyoliwala Songs Banned: हरियाणा सरकार गन कल्चर के प्रति पुरी तरह से सचेत हो गई है। म्यूजिक इंडस्ट्री में हर ऐसे गानों को चुन-चुनकर बैन किया जा रहा है जिसमें बदमाशी जैसी बोल-चाल का इस्तेमाल किया गया है। करीब एक महीने फेल फेमस सिंगर मासूम शर्मा( Masoom Sharma) के लगभग 6 गानों को यूट्यूब से हटा दिया गया था। जिसके बाद सिंगर ने सरकार पर आरोप लगाया था कि वह उनके साथ पक्षपात कर रही है। हालांकि इस कड़ी में मासूम शर्मा अकेले नहीं हैं, अब उनके साथ अमित सैनी रोहतकिया, अंकित बलियान और अब एक और रैपर जुड़ गए हैं।
जी हां हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि फेमस यूट्यूबर ढांडा न्योलीवाला( Dandha Nyoliwala) हैं। जो अपने रैप से छा गए थे, उनके फेमस गाने 'इलीगल' पर बैन लग दिया है। ढांडा न्योलीवाला( Dandha Nyoliwala) ने अप टू यू, रशियन बड़ाना, ईगो किल्लर, नो मर्सी जैसे हिट गाने दिए हैं। लोगों के बीच रैपर बहुत फेमस हैं।
बता दें कि हरियाणा सरकार ने अब यूट्यूब से लगभग 30 गाने हटा दिए हैं, जिनमें मासूम शर्मा (जिनके लगभग 10 गाने बैन थे), गजेंद्र फोगट, अंकित बालियान ( Ankit Baliyan) और नरेंद्र भगाना जैसे जाने-माने कलाकारों के नाम शामिल हैं। इस चल रहे अभियान ने विवाद को जन्म दे दिया है, मासूम शर्मा जैसे कुछ कलाकारों का दावा है कि उन्हें अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाया जा रहा था। हालांकि अब साइबर सेल एक-एक कर गन कल्चर पर बने गानों की तलाश कर रहा है और उन्हें बैन करता जा रहा है
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

लीक हो गई War 2 की कहानी!! अयान मुखर्जी ने ऋतिक रोशन को बनाया देश का सबसे खूंखार विलेन

Kannappa On TV: करोड़ों में बिके विष्णु मांचू-अक्षय कुमार की फिल्म के हिंदी टीवी राइट्स, कीमत जान खुला का खुला रह जाएगा मुंह

Ramayana Part 1: बहुत खुशकिस्मत हूं.....रामायण पार्ट 1 में लक्ष्मण का किरदार करने पर बोले रवि दुबे, फैंस से कहा इस पल का जश्न मनाइए

TMKOC छोड़ने के 8 साल बाद कुछ ऐसी हालत में दिखीं दयाबेन, शक्ल सूरत देख फैंस भी रह गए हक्के बक्के

YRKKH Spoiler 3 July: अरमान को ब्लैकमेल करेगी कावेरी, अभिरा को रियलिटी चेक देगा अंशुमन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited