दो हफ्ते पहले आए Ajay Hooda के इस गाने ने तोड़े सारे रिकार्ड, इंस्टाग्राम से लेकर डीजे तक पर मचा रहा धूम

Ajay Hooda Kallo Song : सोशल मीडिया पर ये गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग इस पर लगातार रील बना रहे हैं। हरियाणा के अलावा पूरे देश में ये गाना छाया हुआ है।

Ajay Hooda Kallo Song

Ajay Hooda Kallo Song : इन दिनों हरियाणवी गाने "कल्लो" की हर जगह धूम मची हुई है। इंस्टाग्राम की रील हो या शादी का डीजे हर जगह यही गाना सुनाई दे रहा है। दो हफ्ते पहले आए इस गाने ने वेडिंग सीजन में धूम मचा दी है यही कारण की कल्लो के सिंगर अजय हुड्डा ( Ajay Hooda) हर जगह छाए हुए हैं। गाने को फैंस रिपीट मोड में सुन रहे हैं और लगातार शेयर कर रहे हैं।

हरियाणवी कलाकार अजय हुड्डा इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। उनके लेटेस्ट सॉन्ग कल्लो हर किसी की जुबान पर सुनाई दे रहा है। दो हफ्ते पहले आए इस गाने ने हिट होने के सारे रिकार्ड तोड़ दिए है और यह लगातार वायरल भी हो रहा है। गाने को अजय हुड्डा ने गाया है और उनके साथ सिंगर प्रदीप बूरा और पूजा हुड्डा नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ये गाना धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग इस पर लगातार रील बना रहे हैं। हरियाणा के अलावा पूरे देश में ये गाना छाया हुआ है। हालांकि "कल्लो" गाने के बोल बेहद मजाकिया लग रहे हैं लेकिन इसका म्यूजिक सभी को नाचने पर मजबूर कर रहा है। गाने के बोल कुछ इस तरह हैं 'ब्याह पाछे जब मेकअप उतरा, निकली असली कल्लो रे" इसका मतलब है कि शादी के बाद जब मेकअप उतारा तब चेहरा का असली रंग ( काला) नजर आया।

बता दें कि हरियाणवी गायक अजय हुड्डा अपने गानों से हर जगह छाए रहते हैं। उनका ये ही गाना नहीं बल्कि हर गाना रिलीज होते ही वायरल हो जाता है। अजय हुड्डा के फेमस गाने हैं हेवी घाघरा, कालिया मुराड , दो किलो मेकअप ।

End Of Feed