Anjali Arora ने मारी हरियाणवी गानों में एंट्री, लटके-झटकों के आगे सपना चौधरी भी हुई फेल
Anjali Arora New Haryanvi Song: हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना रिलीज हुआ है। यह गाना डीजे पर छाया हुआ है, अंजली अरोड़ा ने इस गाने में हरियाणवी डांस किया है। उनके डांस को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं और कह रहे हैं कि इसने तो सपना चौधरी( Sapna Choudhary) को फेल कर दिया।
Anjali Arora New Haryanvi Song
Anjali Arora New Haryanvi Song: लॉक अप फेम एक्ट्रेस अंजली अरोड़ा( Anjali Arora) ने हरियाणवी गानों में एंट्री मारी है। सोशल मीडिया पर छाने के बाद अंजली अरोड़ा अब हरियाणवी सॉन्ग्स में अपना जलवा दिखाने आ गई है। हाल ही में एक्ट्रेस का नया गाना रिलीज हुआ है। यह गाना डीजे पर छाया हुआ है, अंजली अरोड़ा ने इस गाने में हरियाणवी डांस किया है। उनके डांस को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं और कह रहे हैं कि इसने तो सपना चौधरी( Sapna Choudhary) को फेल कर दिया।
अंजली अरोड़ा का नया गाना 'चाल मटकनी' इन दिनों छाया हुआ है। चाल मटकनी गाना कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है, जिसे राज मवार ( Raj Mawar) ने आवाज दी है। अंजली अरोड़ा ने गाने में धांसू डांस किया है, लाल रंग का घाघरा पहनकर अंजली अरोड़ा जोरदार ठुमके लगा रही है। गाने के बोल अनिल प्रेमनगरिया ने लिखे हैं, इसे म्यूजिक गुलशन म्यूजिक( Gulshan Music) ने दिया है। गाने को अपलोड प्राइम रिकार्ड हरियाणवी ने किया है। गाने पर फैंस जमकर प्यार लूटा रहे हैं, अंजली अरोड़ा का यह अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
इस गाने पर जमकर रील बनाई जा रही है। अंजली अरोड़ा के इस डांस को फैंस खूब कॉपी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले रिलीज हुए गाने को लाखों लोग देख चुके हैं और यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
'Maike Ke Ticket Kata Di Piya' के सेट पर Rani Chatterjee का ठंड से हुआ बुरा हाल, बोलीं, 'कड़ाके की सर्दी...'
'फालतू का एटीट्यूड अच्छा नहीं...'- जब बबीता जी की इस हरकत पर बिफर पड़े TMKOC के दिलीप जोशी, सरेआम लगाई थी फटकार
युवराज सिंह बायोपिक में 6 छक्के जड़ेगा ये नया-नवेला एक्टर, बातों-बातों में किया इशारा
Honey Singh ने बादशाह को बुला दिया अपनी 'औलाद'? MTV Hustle जज पर साधा निशाना, कहा- 'ये हेटर्स मेरी ही...'
फर्स्ट एनिवर्सरी पर रोमांटिक हुए अरबाज खान, बेगम शूरा खान की तारीफ में लिखे मोहब्बत भरे लफ्ज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited