Chitta Ve Review: ड्रग्स के जाल और जंजाल को बेहतरीन अंदाज में दिखाती है 'चिट्टा वे', दलजीत ने किया कमाल
इस सीरीज में एक डायलॉग है- 'ये जो ड्रग है न चिट्टा, जब आपके शरीर में जाता है न, तो शरीर के सारे रंग फीके कर देता है. बिलकुल सफेद और फिर आपकी जिंदगी में कोई रंग नहीं रहता है." इस एक लाइन से ड्रग्स की लत को बखूबी बयां किया जा सकता है।
Entertainment News (2).
इस सीरीज में एक डायलॉग है- 'ये जो ड्रग है न चिट्टा, जब आपके शरीर में जाता है न, तो शरीर के सारे रंग फीके कर देता है. बिलकुल सफेद और फिर आपकी जिंदगी में कोई रंग नहीं रहता है." इस एक लाइन से ड्रग्स की लत को बखूबी बयां किया जा सकता है. बयां किया जा सकता है कि खूबसूरती से इस काली दुनिया को इस सीरीज में दिखाया गया है.
ये कहानी मनप्रीत (दलजीत कौर) की है. जो एक बेहद भोली महिला है, जिसको गर्भवती न हो पाने के कारण काफी प्रताड़ित किया जाता है. एक बेहतर जीवन के लिए बेताब, वह तरन (अहम शर्मा) के बहकावे में आ जाती है, जो उसे एक उज्जवल भविष्य का वादा करता है. हालाँकि, वह जल्द ही खुद को एक खतरनाक ड्रग की दुनिया में फँसा हुआ पाती है, जहाँ सब कुछ उसके नियंत्रण से बाहर हो जाता है.
सीरीज में आपको देखने को मिलता है कि कैसे नशे की लत आपसे क्या कुछ नहीं करवा लेती है. चाहें वो किसी और को नुकसान पहुंचना हो या फिर खुद को. कैसे इससे न सिर्फ बल्कि आपके अपने करीबी व रिश्तेदार भी परेशान होते हैं. ये भी देखने को मिलता है कि कैसे इस ड्रग्स की दुनिया से कुछ लोगों को कितना फायदा होता है और इसके तार कहां कहां तक जुड़े होते हैं.
इस सीरीज में दलजीत कौर के जैसे शेड्स देखने को मिलते हैं, उससे साबित होता है कि वो शानदार एक्ट्रेस हैं. वहीं अहम शर्मा, अमन जेटली, विकी आहूजा , प्रदीप जहांगीर, आदेश चौधरी और मुकेश अग्रहरि सहित बाकी एक्टर्स का काम भी अच्छा है. फिल्म अन्य तकनीकि पहलूओं पर भी ठीक है.
कुल मिलाकर हमारी तरफ से इस सीरीज को साढ़े तीन स्टार्स.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited