40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए Raju Punjabi, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर

Raju Punjabi Death: बताया जा रहा है कि राजू काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले में आखिरी सांस ली। अचानक मिली मौत की खबर से हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है।

Raju Punjabi Death

Raju Punjabi Death: हरियाणा के पॉपुलर गायक राजू पंजाबी( Raju Punjabi) ने बेहद कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। आज सुबह मंगलवार को 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली , बताया जा रहा है कि राजू काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने हरियाणा के हिसार जिले में आखिरी सांस ली। अचानक मिली मौत की खबर से हरियाणवी म्यूज़िक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ रही है।

सॉलिड बॉडी, सैंडल जैसे हिट गानों के गायक राजू पंजाबी ने 40 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लम्बे समय से बीमार थे जिसके चलते हिसार के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । आज सुबह उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और वह दुनिया से चले गए। उनकी मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि राजू पंजाबी शादीशुदा थे उनकी तीन बेटियां हैं । वह हरियाणा के चहेते कलाकारों में से एक थे जो एक उभरता हुआ सितारा माने जा रहे थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव रावतसर में किया जाएगा। उनकी मौत पर कलाकार पूजा हुड्डा और प्रदीप बुरा ने शोक जताया है।

बता दें की राजू पंजाबी का आखरी गाना हाल ही में रिलीज हुआ था। उस समय भी वह अस्पताल में एडमिट थे।

End Of Feed