ब्लैक लहंगे में Pranjal Dahiya लगी हुस्न परी , अदाओं से घायल किया फैंस का दिल

Pranjal Dahiya Latest Post : हाल ही में एक्टर्स ने ब्लैक लहंगा पहनकर फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्राजंल दहिया बेहद हॉट लग रही है उन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है।

Pranjal Dahiya Latest Post

Pranjal Dahiya Latest Post : हरियाणवी एक्ट्रेस प्रांजल दहिया( Pranjal Dahiya) के लुक के लाखों फैन हैं। वह अपनी फोटो से लाखों दिलों की धड़कन बढ़ा देती है। हाल ही में हसीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर काला लहंगा पहन कर फोटो शेयर की है। इस लुक में प्रांजल बहुत खूबसूरत लग रही है। फैन उनके इस रूप की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

हरियाणवी कलाकार प्रांजल दहिया अपने गानों से लेकर अपनी रील तक से चर्चा में बनी रहता है उनका गाना आते ही फैंस के बीच छा जाता है। ऐसे ही उनका सोशल मीडिया अकाउंट है वह कोई भी फोटो अपलोड करती है वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो जाती है। हाल ही में एक्टर्स ने ब्लैक लहंगा पहनकर फोटो शेयर की है। इस फोटो में प्राजंल दहिया बेहद हॉट लग रही है उन्होंने ऑल ब्लैक लुक कैरी किया है। लहंगे के लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने चेरी सिल्वर में नेकलेस पहना है। न्यूड मेकअप रखा है जो उनपर खूब जच रहा है। प्रांजल दहिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है दस को चानी है...

प्रांजल दहिया की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। लोग उन्हें नेचुरल ब्यूटी कहकर बुला रहे हैं तो कोई उन्हें हरियाणा की फुलझड़ी कह रहा है।

End Of Feed