Karwa Chauth पर लाल साड़ी में Sapna Choudhary ने लूटी महफिल, स्पेशल मंगलसूत्र ने खींचा सबका ध्यान
Karwa Chauth 2022 Sapna Choudhary Mangal Sutra Design: 13 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की तमाम अदाकाराओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी पति वीर के लिए व्रत रखा और हाथों पर मेहंदी रचाई।
Karwa Chauth 2022 Sapna Choudhary Mangal Sutra Design: 13 अक्टूबर को करवा चौथ का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया। बॉलीवुड से लेकर टीवी तक की तमाम अदाकाराओं ने अपने पति के लिए व्रत रखा और शाम को चांद को अर्घ्य देकर तस्वीरें पोस्ट कीं। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने भी पति वीर के लिए व्रत रखा और हाथों पर मेहंदी रचाई। इस दौरान सपना चौधरी ने अपने लुक से ना केवल पति बल्कि फैंस का भी दिल जीत लिया। करवा चौथ की दो वीडियोज सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
एक वीडियो दिन के समय की है जिसमें सपना चौधरी लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। उनका अंदाज काफी दिलकश नजर आ रहा है और वह गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। इस वीडियो में वैसे तो सपना चौधरी का पूरा ही लुक जबरदस्त है लेकिन फैंस का ध्यान उनके मंगलसूत्र पर गया। सपना चौधरी वीडियो में एक स्पेशल मंगलसूत्र पहना है।
संबंधित खबरें
वीडियो में सपना चौधरी के हाथों पर लगी वीर साहू के नाम की मेहंदी लगाई और लाल चूड़ा पहना हुआ है। वहीं उनके मंगलसूत्र में सपना और वीर दोनों की शादी की फोटो लगी है। कमेंट में फैंस सपना चौधरी को करवा चौथ की बधाई दे रहे हैं तो वहीं उनके इस मंगलसूत्र डिजाइन की तारीफ भी कर रहे हैं। वहीं सपना ने एक दूसरा वीडियो शेयर किया है जो रात का है। इस वीडियो में वह चांद देखती नजर आ रही हैं।
अब पॉलीवुड में चलेगा सपना चौधरी का जादू
हरियाणा की क्वीन सपना चौधरी और पंजाबी सिंगर एम्मी विर्क एक साथ नया गाना 'चढ़ गई चढ़ गई' लेकर आए हैं। यह गाना 'ओए मखना' मूवी के लिए शूट किया गया है। पोस्टर शेयर करते हुए सपना ने लिखा कि भंगड़ा पौन लई तैयार हो जाओ। चढ़ गई चढ़ गई पार्टी एंथम 12 अक्टूबर को रिलीज हो गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited