स्टाइलिश साड़ी में गोरी नागोरी ने दिखाई ऐसी अदा कि पहचानना हुआ मुश्किल, गांव की लड़की से बनी शहर की बेबी
Gori Nagori ka dance: हरियाणा की स्टार गोरी नागोरी (Gori Nagori) को लोग अब तक उनके स्टाइलिश लुक के लिए जानते हैं। सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस में भी वो गांव की लड़की बनकर ही आई थीं और स्टेज हिला दिया था लेकिन वक्त के साथ गोरी नागोरी (Gori Nagori Ke Gaane) में बदलाव आया है और अब वो शहर की बेबी बन गई हैं।

Gori Nagori
Gori Nagori ka dance: बिग बॉस का हिस्सा रही गोरा नागोरी तो आपको याद ही होगी। स्टेज पर गोरी नागोरी ने अपने शानदार डांस से लोगों का दिल धड़का दिया था और सलमान खान को भी अपना फैन बना डाला था। सलमान खान ने गोरी नागोरी के साथ स्टेज पर जमकर ठुमके भी लगाए थे, जिसके बाद उनकी लोकप्रियका चार गुना हो गई थी। बिग बॉस से वापस आने के बाद से ही गोरी नागोरी अपनी इमेज पर काम कर रही थीं। गोरी नागोरी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वो काफी बदली हुई नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी का ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर यह कहा जा सकता है कि उनकी मेहनत आखिरकार रंग ले ही आई है।
गोरी नागोरी का पूरा लुक हुआ चेंज
अगर आपने गोरी नागोरी के डांस वीडियोज देखे होंगे तो आपको याद होगा कि वो काफी देसी लगा करती थीं। हरियाणा में लोग देसी दिखने वाली हसीनाओं को ही ज्यादा पसंद करते हैं, जिस कारण गोरी नागोरी वैसा ही लुक बनाकर रखती थीं। हालांकि अब वो काफी बदल गई हैं। गोरी नागोरी की ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर लग रहा है कि वो अब गांव की गोरी से शहर की बेबी बन गई हैं। आप गोरी नागोरी का ताजा इंस्टाग्राम पोस्ट नीचे देख सकते हैं:
गोरी नागोरी के डांस ने किया लोगों को दीवाना
गोरी नागोरी ने जो डांस वीडियो शेयर किया है, उसमें वो करण औजला के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। जहां गोरी नागोरी का लुक लोगों को चौंका रहा है, वहीं उनका डांस उनको दीवाना बना रहा है। गोरी नागोरी अपने डांस के लिए जानी जाती थीं, जो वीडियो में नजर आ रहा है। लाल रंग की स्टाइलिश साड़ी में गोरी नागोरी के किलर मूव्स ने फैंस को पागल कर दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हरियाणवी (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

आरती रवि संग तलाक के बीच जयम रवि की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को मिल रही धमकियां, स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा-'मुझे सांस लेने की अनुमति...'

Lahore 1947: इस महीने में रिलीज होगी सनी पाजी की फिल्म, Rajkumar Santoshi ने किया बड़ा खुलासा

सैफ अली खान की हीरोइन निकिता दत्ता हुईं कोरोना पॉजिटिव, एक्ट्रेस की मां भी हुई संक्रमित

सिंकदर के बाद सलमान खान ने सूरज पंचोली संग मिलाया हाथ, कहा-'सुबह सूरज चमकेगा...'

नेटफ्लिक्स ने दिया सनी देओल को OTT पर तहलका मचाने का मौका, Siddharth P Malhotra के डायरेक्शन में बनेगी फिल्म
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited