Exclusive: Bigg Boss में सपना चौधरी की तरह हरियाणा का सम्मान बढ़ाएंगी रेणुका पवार? जानें गायिका ने दिया क्या जवाब

हरियाणवी सुपरस्टार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को दर्शकों ने सालों पहले सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस (Bigg Boss) में देखा था। सपना चौधरी अपने दबंग अंदाज और सीधेपन के लिए लोगों के बीच काफी पसंद की गई थीं। सपना के बाद कोई भी हरियाणवी सुपरस्टार बिग बॉस में दिखाई नहीं दिया है। हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार (Renuka Panwar) ने बिग बॉस में जाने पर चुप्पी तोड़ी है...

Renika Pawar

Renika Pawar

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस कई लोगों को स्टार से सुपरस्टार बना चुका है। टीवी और बॉलीवुड ही नहीं बल्कि रीजनल इंडस्ट्रीज के भी कई कलाकार इस शो की वजह से देशभर में लोकप्रिय हो चुके हैं। कुछ समय पहले बिग बॉस में सपना चौधरी भी नजर आई थीं, जिनको लोगों को काफी प्यार दिया था। हरियाणा से निकली सपनी चौधरी का डांस बिग बॉस की वजह से देशभर में मशहूर हुआ था। सपना चौधरी के बाद से कोई भी हरियाणवी कलाकार बिग बॉस जैसे शो में दिखाई नहीं दिया है। हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार ने टाइम्स नाउ नवभारत से खास मुलाकात में बिग बॉस जैसे शो का हिस्सा बनने को लेकर बात की और बताया कि वो भाईजान के शो में दिखाई दे सकती हैं या नहीं?

रेणुका पंवार ने टाइम्स नाउ नवभारत को बताया कि वो बिग बॉस देखना बहुत एन्जॉय करती हैं लेकिन ये शो उनके लिए नहीं हैं। रेणुका पंवार के अनुसार, 'बिग बॉस दर्शकों को काफी पसंद आता है क्योंकि ये उनका मनोरंजन करता है। मुझे भी ये शो काफी पसंद है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि मैं इस शो के लायक हूं। असल में शो के लिए जो मसाला चाहिए शायद मैं वो नहीं दे पाऊं, इसलिए मैं इससे दूर ही रहना चाहूंगी। मैं बहुत शांत हूं, जिस कारण मेरे लिए ये शो सही नहीं है।'

रेणुका पंवार इन दिनों अपने नए गाने कलरफुल बैंगल को लेकर चर्चा में हैं, जो बीते दिनों रिलीज हुआ है। कलरफुल बैंगल को रेणुका पंवार ने अपनी आवाज दी है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। रेणुका पंवार के गाने हरियाणा में काफी पसंद किए जाते हैं। उनके गाने सालों से लोगों का मनोरंजन करते आए हैं, कलरफुल बैंगल ने इसी सिलसिले को आगे बढ़ाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हरियाणवी (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited